डीआरडीओ ने तैयार की देश की पहली हाई-मोबिलिटी गन, 2.5 मिनट में दागेगी 10 गोले
08-Jul-2025 21जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। देश में पहली हाई-मोबिलिटी गन बनकर तैयार हो चुकी है। इसे डीआरडीओ ने बनाया है। एटीएजीएस गन 2.5 मिनट में 10 गोले दाग सकती है। इससे दुश्मन कही भी छिपा हो वह बच नहीं पाएगा। यह रेगिस्तान से लेकर बफीर्ली पहाड़ियों.......
