नई परमाणु पनडुब्बी में लगेगी के-5 मिसाइल
April 1, 2025जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत की नई परमाणु पनडुब्बी में के-5 मिसाइल लगाई जाएगी। इससे आधी दुनिया इसके टारगेट रेंज में आ जाएगी। इसकी रेंज 8000 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इससे भारतीय महासागर के मध्य से ही पूरे चीन को भारतीय नौसेना की पहुंच में लाया जा सकता...