हवाई जहाज से भी ज्यादा तेजी से दौड़ेगी ट्रेन
February 26, 2025जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। ट्रेनों की लेटलतीफी भूल जाइए। घंटों का सफर अब कुछ मिनटों में पूरा होगा। भारत की ट्रेन अब हवाई जहाज से भी ज्यादा तेजी से दौड़ेगी। यह सब हाइपरलूप ट्रैक से पूरा होगा। जी हां देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक अब पूरी तरह से तैयार हो...