इंडियन नेवी को मिला नया सूरमा उदयगिरी, समंदर में भारत बनेगा ताकतवर
July 2, 2025जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। अब समंदर में भारत से उलझना दुश्मन देशों को महंगा पड़ेगा। इंडियन नेवी को नया सूरमा उदयगिरी मिल चुका है। इससे भारत की मारक और प्रतिरक्षा ताकत दोगुनी हो जाएगी। यह वरुणास्त्र और एंटी सबमरीन रॉकेट लॉन्चर समेत कई अन्य घातक हथियारों से लैस है। आत्मनिर्भर...