भारत के दुश्मनों पर ड्रोन भी बरसाएंगे मिसाइल, स्वदेशी ड्रोन से दागी यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल
July 26, 2025जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। डीआरडीओ ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है। अब भारत के दुश्मनों पर सिर्फयुद्धक विमान ही नहीं ड्रोन भी मिसाइल बरसाएंगे। कुरनूल में स्वदेशी ड्रोन से यूएलपीजीएम-वी3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। 12.5 किलो की वजनी ये मिसाइल दुश्मन के टैंक, बंकर...