जेवर एयरपोर्ट के पास में आवासीय भूखंड का सपना होगा पूरा

जनप्रवाद संवाददाता, नोएडा। जेवर एयरपोर्ट के पास में आवासीय भूखंड का सपना देखने वालों को युमना प्राधिकरण ने बड़ी खुशखबरी दी है। इस नवरात्र में प्राधिकरण 3000 प्लाट की स्कीम ला रहा है। यह योजना जेवर एयरपोर्ट के पास भट्टा पारसौल गांव के पास सेक्टर 24 में होगी।  ग्रेटर नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। अगले साल यह चालू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी का भी निर्माण हो रहा है। इस निमार्णाधीन एयरपोर्ट के पास मकान बनाने की ख्वाहिश रखने वालों को यमुना अथारिटी ने बड़ी खुशखबरी दी है। यीडा सिटी के सेक्टर 24 में यमुना प्राधिकरण 3000 प्लाटों की स्कीम लाने जा रहा है। यह स्कीम भट्टा पारसौल गांव में लाई जाएगी। बता दें कि भट्टा पारसौल गांव वही जगह है जहां किसानों और प्रशासन के बीच भारी भिंडत हुई थी। इस भिंडत में कई किसान और पुलिस कर्मियों की जान गई थी। साथ ही इस पर खूब राजनीति हुई थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर कई नेता किसानों के समर्थन में यहां पहुंचे थे। इस भिंडत के बाद यहां प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण पर रोक लगा दी थी।  हाल ही में यमुना प्राधिकरण ने एक बार फिर इन गांवों की जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसे शासन की मंजूरी मिल गई है। वहीं गांव में ज्यादातर लोगों की रिट हाईकोर्ट में लगी है इससे इन गांवों के किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया जा सका था। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने लोगों को भरोसा दिया है कि 80 प्रतिशत लोग रिट वापस लेने के लिए तैयार है। जल्द यहां के किसानों को मुआवजा वितरण कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां पर जमीन अधिग्रहण कर नवरात्र में स्कीम लांच कर दी जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवी सिंह ने हमारे संवाददाता कैलाश चंद्र से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भट्टा पारसौल गांव में जल्द अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा। यहां पर करीब 3000 से अधिक आवासीय भूखंडों की योजना लाई जाएगी। इसके बाद इस योजना का विस्तार भी किया जाएगा।