जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। बारिश, तेज हवा और ओले ने तबाही मचाई है। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। वहीं बारिश से सड़कें लबालब हो गई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों तक ऐसा ही माैसम रहने वाला है। इसी बीच द्वारका में तेज आंधी-बारिश से बड़ा हादसा हो गया। यहां घर पर पेड़ गिर गया। जिससे तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई। यूपी में चार लोगों की जान गई है।दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है। आज सुबह-सुबह आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी, वहीं जलभराव और ट्रैफिक जाम ने मुसीबतें बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार 8 मई तक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में तेज़ आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलते माैसम का प्रकोप दिखाई देगा। इनमें हरियाणा और पश्चिमी यूपी कई जिलों में आंधी-बारिश कहर बरपाएगी। पंजाब, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश और तेज आंधी का असार दिखाई देगा। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू- कश्मीर में भी माैसम में बदलाव दिखाई देगा। रिपोर्ट के अनुसार ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्रों में जल्द ही दस्तक देने वाला है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा। इस सिस्टम से एक पूर्व-पश्चिम दिशा की ट्रफ दिल्ली के करीब से गुजरेगा। मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण 1 से 8 मई के बीच दिल्ली- एनसीआर में तेज हवाएं, बिजली गिरने और भारी बारिश के आसार हैं।दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तेज बारिश आफत बनकर आई। बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली के द्वारका में एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये हादसा दिल्ली के द्वारका में हुआ है। नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की खबरें आई हैं। सड़कों पर जलभराव के चलते ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने नागरिकों को घरों में सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही, कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले इलाकों में शेल्टर लेने से मना किया है। तेज हवाओं के कारण सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिन शेड का हिस्सा गिर गया। इससे कई उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। आज सुबह करीब 120 उड़ानों में देरी हुई है। वहीं ट्रेनों पर भी मौसम का असर पड़ा है। करीब 25 से अधिक ट्रेनों में देरी हुई है। गुरुग्राम में बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। घरों के अंदर पानी घुस गया। नरसिंहपुर गांव के सामने दिल्ली जयपुर हाईवे और सर्विस लेन पर तीन फीट पानी भर गया है। इससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंधी से कई जगह पेड़ टूट गए। इसकी चपेट में आकर पालम विहार में पार्क की दीवार ढह गई। दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। यूपी में बारिश के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हो गई। सात अन्य झुलस गए। वहीं, मौसम विभाग ने तराई के 16 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ में बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी और ललितपुर में ओले के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
बारिश, तेज हवा और ओले ने मचाई तबाही
02-May-2025