पृथ्वी से टकराया सौर तूफान, कई देशों में ब्लैक आउट का खतरा

नई दिल्ली। धरती पर आज भयंकर तबाही का खतरा मंडरा रहा है। नासा के वैज्ञानिकों ने धरती से सौर तूफान टकराने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा हुआ तो इंटरनेट से लेकर बिजली ग्रिड तक फेल हो जाएंगे। यहां तक की पृथ्वी की चुंबकीय परत और विमानों की उड़ानें भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं।

शक्तिशाली सौर ज्वाला को ट्रैक किया



नासा के वैज्ञानिकों ने बीते मंगलवार को सूर्य से निकली बहुत ही शक्तिशाली सौर ज्वाला को ट्रैक किया था। इस सौर ज्वाला को ‘एक्स 1.2’ के रूप में क्लासिफाइड किया गया है। जिसे सबसे खतरनाक टाइप माना जाता है। नासा के अनुसार, ‘एक्स क्लास’ सबसे ताकतवर सौर ज्वालाएं होती हैं। इसमें ‘एक्स’ उसकी शक्ति की जानकारी देता है और आगे दिया जाने वाला नंबर बताता है कि यह फ्लेयर कितना तेज है। सूर्य से आ रही यह ज्वाला शाम 6 बजे के आसपास सूर्य के पृथ्वी की ओर वाले भाग से फूटी है। जो बहुत घातक साबित हो सकती है।

फ्लेयर से खतरनाक रेडिएशन निकली


नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार, सूर्य से आ रहे इस फ्लेयर से खतरनाक रेडिएशन, गर्मी और चुंबकीय एनर्जी निकली है। ये सभी चीजें धरती पर मौजूद टेक्नोलॉजी को तबाह कर सकती हैं या इस पर बुरा असर डाल सकती हैं। इसका सबसे ज्यादा असर अमेरिका के पश्चिमी तट, पूर्वी रूस, अलास्का, न्यूजीलैंड और एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर पड़ सकता है। फ्लेयर्स से प्रशांत महासागर के ऊपर रेडियो ब्लैकआउट की खबरें आ रही हैं। वहीं, हवाई में स्थित हैम रेडियो ऑपरेटर ने अचानक सिग्नल चले जाने की भी सूचना दी है।

सनस्पॉट 4114 की भी कड़ी निगरानी



इसके अलावा, नासा और दूसरी अंतरिक्ष एजेंसियां सनस्पॉट 4114 की भी कड़ी निगरानी कर रही हैं। एजेंसियों का दावा है कि सनस्पॉट 4114 आने वाले दिनों में एक्टिव रह सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, सूरज पर डेल्टा श्रेणी का चुंबकीय क्षेत्र एक तरह से चुंबकीय ऊर्जा का प्रेशर कुकर होता है। जो इस बात का संकेत देता है कि बहुत जल्द एक बड़ी और खतरनाक सौर ज्वाला आने वाली है। सौर ज्वाला के साथ कोरोनल मास इजेक्शन का एक बड़ा बादल भी निकला है जिसे धरती तक पहुंचने में 15 से 72 घंटे का समय लगने की उम्मीद है।

अमेरिका में बिजली ग्रिड फेल हो गए


बता दें कि नासा के वैज्ञानिकों ने बीते मई में खराब अंतरिक्ष मौसम की स्थिति का अध्ययन किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा कुछ होता है तो धरती का बचना बहुत ही मुश्किल होगा। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययन की बातें अब सच साबित हुई हैं। अमेरिका में बिजली ग्रिड फेल हो गए और कई जगहों पर अंधेरा छा गया है। वैज्ञानिकों ने सरकार से ऐसी योजना बनाने की अपील की है जिससे अमेरिका को अंतरिक्ष से आने वाली आपदाओं से बचाया जा सके।