नई दिल्ली। हमारा ब्रह्मांड एक असीम और रहस्यमय शक्तियों से भरा हुआ है। डार्क मैटर, डार्क एनर्जी, ब्लैक होल जैसे रहस्य आज भी मानवता की समझ से परे हैं। हाल ही में नासा ने ब्रह्मांड के एक ऐसे रहस्य का खुलासा किया है जिसकी कल्पना अल्बर्ट आइंस्टीन जैसे वैज्ञानिकों ने भी नहीं की थी। इस खोज से पूरी दुनिया हैरान है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप से ब्रह्मांड का हैरान करने वाला नजारा कैमरे में कैद किया है। चमकदार गोले जैसे दिखने वाले इस नजारे को आइंस्टीन रिंग कहा जाता है। यह रिंग तब बनती है, जब एक दूर की गैलेक्सी का प्रकाश किसी भारी गैलेक्सी के पास से गुजरता है। वह भारी गैलेक्सी अंतरिक्ष-समय को मोड़ देती है, जिससे प्रकाश भी मुड़ जाता है। अलाइनमेंट सही होने की दशा में प्रकाश एक चमकदार गोले की शक्ल में बदल जाता है। इसे ही गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग कहते हैं, जिसे आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत में बताया था। वैज्ञानिकों के अनुसार, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक गैलेक्सी समूह की तस्वीर खींची। जिसमें एक अंडाकार गैलेक्सी ‘लेंस’ की तरह काम कर रही है। इसके पीछे एक सर्पिल गैलेक्सी का प्रकाश मुड़कर एक गोला बना रहा है। यह नजारा इतना साफ है कि सर्पिल गैलेक्सी के तारे और गैस तक दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने शोध में कहा था कि आइंस्टीन रिंग को देख पाना संभव नहीं है। लेकिन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने उनकी बात को गलत साबित कर दिया। आज इस चमत्कार को वैज्ञानिक अपनी आंखों से देख रहे हैं। नासा के अनुसार, आइंस्टीन रिंग बनना बहुत दुर्लभ है। इसके लिए दूर की गैलेक्सी, लेंसिंग गैलेक्सी और टेलीस्कोप तीनों ही चीजें एकदम सही होनी चाहिए। अगर इसका अलाइनमेंट जरा भी गड़बड़ हुआ तो रिंग नहीं बनती है। इसीलिए यह नजारा ब्रह्मांड में बहुत कम देखने को मिलता है। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की ताकत ने इस खोज को मुमकिन बनाया है। यह तस्वीर इतनी खूबसूरत और दुर्लभ है कि इसे देखकर वैज्ञानिक हैरान हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह खोज विज्ञान के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। आइंस्टीन रिंग खूबसूरत होने के साथ ही वैज्ञानिकों के लिए एक खजाना भी है। यह दूर की गैलेक्सियों, डार्क मैटर और ब्रह्मांड के फैलाव को समझने में मदद करती है। आइंस्टीन ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी थ्योरी को इस तरह से देखा जा सकेगा। लेकिन जेम्स वेब टेलीस्कोप ने उनके सपने को सच कर दिखाया है। यह खोज यह बताती है कि विज्ञान असंभव को भी संभव बना सकता है। बता दें कि जेम्स वेब टेलीस्कोप 182 गैलेक्सी समूहों पर नजर रख रहा है। इसके नीयर-इंफ्रारेड कैमरे के जरिए वैज्ञानिक दूर की गैलेक्सियों का अध्ययन कर पा रहे हैं।
नासा के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के रहस्य का किया खुलासा, दुनिया हैरान
29-Apr-2025