नई दिल्ली। एलियन हैं या नहीं, वैज्ञानिकों को इसके अस्तित्व का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं मिला है। बावजूद इसके वैज्ञानिकों ने नए शोध में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है कि अनजाने में धरती के लोग एलियंस को सिग्नल भेज रहे हैं। जो करीब 200 प्रकाश वर्ष दूर दूसरे ग्रह तक पहुंच रहा है।
रडार से निकलने वाली रेडियो तरंगे
शोध और अंतरिक्ष अभियानों के माध्यम से वैज्ञानिक यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन संभव है। इसी बीच यूनाइटेड किंगडम के डराम शहर में आयोजित रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी की राष्ट्रीय खगोल विज्ञान की बैठक में उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, धरती अंजाने में अपनी लोकेशन किसी दूसरे ग्रह पर मौजूद एलियंस को बता रही है। जिसमें एयरपोर्ट और मिलिट्री रडार से निकलने वाली रेडियो तरंगे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
200 प्रकाश वर्ष दूर पहुंच रहा सिग्नल
वैज्ञानिकों के अनुसार, विमानों को ट्रैक करने के लिए हवाईअड्डों पर उन्नत किस्म के रडार सिस्टम लगे होते हैं। जो इतने पावरफुल होते हैं कि उनके सिगनल्स अंतरिक्ष में 200 प्रकाश वर्ष से ज्यादा दूर तक पहुंच रहेहैं। सिगनल्स से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए वैज्ञानिकों ने एयू माइक्रोस्कोपी और बर्नार्ड जैसे बौने सितारों पर अध्ययन किया जो धरती से बहुत नजदीक हैं। शोध में उन्होंने पाया कि एयरपोर्ट के रडार से निकलने वाली तेज तरंगें दूसरे ग्रह पर बैठे एलियंस को पकड़ने के लिए काफी हैं।
सेना के रडार ज्यादा ताकतवर
वैज्ञानिकों का कहना है कि सेना के रडार हवाई अड्डों पर लगे रडार से ज्यादा ताकतवर होते हैं। इससे निकलने वाले सिग्नल की गति हवाई अड्डे से ज्यादा होती है। ये सिग्नल अंतरिक्ष में किसी विकसित सभ्यता को यह बताने के लिए काफी है कि उनके ग्रह से दूर कहीं जीवन मौजूद हैं। इन सिग्नलों की कृत्रिम प्रकृति इतनी साफ होती है कि उन्हें देखने वाले को तुरंत समझ में आ जाएगा कि यह कोई प्राकृतिक घटना नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी का काम है।
तरंगों को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक माइकल गैरेट के अनुसार, यह अध्ययन हमें यह बताता है कि धरती की तकनीक अंतरिक्ष में क्या प्रभाव छोड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब हमें रेडियो तरंगों को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि अगर कोई भी एलियन सभ्यता हमारे सिग्नल को पकड़ रही है और हमारी टेक्नोलॉजी की स्टडी कर रही है तो इससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों को अभी भी एलियन को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। पृथ्वी से परे भी कोई जीवन है यह अभी मात्र एक कल्पना ही है।