एशिया का पहला सागरीय वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार
13-Feb-2025जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत में एशिया का पहला सागरीय वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। जब इस पुल से शिप निकलेंगे तब यह 72 फीट ऊपर उठ जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि मार्च में ट्रेनों के आॅपरेशन.......