गैलेक्सी के दिल में ब्रह्मांड का सबसे ताकतवर विस्फोट 

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। धरती से बहुत दूर गैलेक्सी के दिल में ब्रह्मांड का सबसे ताकतवर विस्फोट देखा गया। इस विस्फोट ने 100 सूरज जितनी ऊर्जा छोड़ी है। इससे यह जगह एक साल तक चमकती रहेगी। 

एक साल तक चमकता रहेगा क्षेत्र


वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली खगोलीय विस्फोट देखा है। इसे अब तक की सबसे ऊजार्वान घटनाओं में शामिल किया जा रहा है। यह बिग बैंग के बाद से सबसे ताकतवर विस्फोटों में से एक है। ये विस्फोट आम तारा विस्फोटों यानी सुपरनोवा की तुलना में कई गुना ज्यादा शक्तिशाली और दीर्घकालिक हैं। वैज्ञानिकों ने इन विस्फोटों को चरम परमाणु विस्फोट नाम दिया है। ये विस्फोट तीन दूर की आकाशगंगाओं के केंद्र में देखे गए। यहां एक सुपरमैसिव ब्लैक होल ने एक विशाल तारे को निगल लिया। इस प्रक्रिया में इतना अधिक ऊर्जा निकली कि यह विस्फोट एक साल तक चमकता रहेगा।

सुपरमैसिव ब्लैक होल ने निगाला विशाल तारा

वैज्ञानिकों ने इस घटना के बारे में कहा कि यह अद्भुत और अभूतपूर्व घटना है। यह क्षेत्र सिर्फ एक साल में उतनी ऊर्जा छोड़ देगा जितनी 100 सूरज मिलकर अपने पूरे जीवनकाल में छोड़ते है। खगोलशास्त्री जेसन हिन्कल का कहना है कि पहली नजर में ही यह साफ हो गया कि यह असामान्य और शक्तिशाली घटना है। इनकी सबसे बड़ी खासियत है इनकी लंबी अवधि तक चमकना और ब्रह्मांड के सुदूर हिस्सों तक दिखाई देना है। इससे खगोलविदों को प्रारंभिक ब्रह्मांड और प्राचीन ब्लैक होल्स को समझने में मदद मिल सकती है। बता दें कि 2016 और 2018 में जीएआइए स्पेस टेलीस्कोप ने भी ऐसी दो अजीब घटनाएं देखी थीं। इसके बाद 2023 में जिकी ट्रांजिएंट सुविधा से एक और विस्फोट देखा गया। जिसे डरावनी बार्बी कहा गया। इससे साबित हुआ कि ये घटनाएं कोई अपवाद नहीं, बल्कि एक नई कैटेगरी का संकेत हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस बार का धमाका अंतरिक्ष इतिहास में हुए विस्फोटों में सबसे बड़ा है।

ब्रह्मांड के सुदूर हिस्सों तक दिखाई देगा विस्फोट


इस रहस्य को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों ने नासा की नियोवाइज टेलीस्कोप, नील गेहर्ल्स स्विफ्ट वेधशाला और अन्य टूल्स का इस्तेमाल किया। नतीजा यह निकला कि सुपरमैसिव ब्लैक होल ने तारों को फाड़ना शुरू कर दिया था। जिससे इसे सुपरनोवा का जन्म हुआ और इतना भयानक विस्फोट देखा गया। वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों अंतरिक्ष के कई राज खुलेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि जल्द कई टेलीस्कोप्स लांच होने वाले हैं। इनमें नैन्सी ग्रेस रोमन अंतरिक्ष दूरबीन शामिल हैं। इसके 2027 में लांच होने की उम्मीद है। इसी तरह चिली का वेरा सी. रुबिन वेधशाला है। ये टेलीस्कोप्स और गहरे, और अधिक दूर तक खोज करने में सक्षम है। ये टेलीस्कोप कई ब्लैक होल्स को सामने लाएंगे जो अब तक अदृश्य हैं।