नई दिल्ली। जुलाई में मानसून की पूरे भारत में एंट्री हो जाती है। इस समय प्रकृति की सुंदरता में चार चांद लग जाता है। नदियां और झरने जीवंत हो उठते हैं। पहाड़ से लेकर ऐतिहासिक स्थलों की भव्यता तक, हर स्थान एक नई ताजगी और रोमांच का अनुभव कराता है। ऐसे में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आइये हम बताते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी।
फूलों की घाटी
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित ‘फूलों की घाटी’ को आप अपने घूमने की लिस्ट में सबसे ऊपर रख सकते हैं। करीब 88 वर्ग किलोमीटर में फैली इस जगह को ‘वैली ऑफ फ्लावर’ भी कहा जाता है। यह जगह रंगीन और अविश्वसनीय फूलों से भरी है। इस घाटी में फूलों की 500 से अधिक प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। जिनमें एनीमोन, जेरेनियम, प्राइमस, ब्लू पोस्पी और ब्लूबेल शामिल हैं। प्राकृतिक खूबसूरती और जैविक विविधता की वजह से भारत सरकार ने फूलों की घाटी को नेशनल पार्क और यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है।
चेरापूंजी
मेघालय के चेरापूंजी का नाम दुनिया के बेस्ट घूमने की जगहों में शामिल है। खासकर जुलाई में चेरापूंजी घूमना बहुत अच्छा माना जाता है। चेरापूंजी को सोहरा या फिर ‘लैंड ऑफ आरेंज’ भी कहा जाता है। यहां कई अलग-अलग प्रकार के पौधों, जानवरों और कीड़ों का घर मौजूद है। चेरापूंजी की अपनी यात्रा के दौरान, आप बहुत सारे पहाड़ियों और घाटियों पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां देखने लायक जगहों में भव्य नोहकलाई फॉल्स, आइकॉनिक डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज और आकर्षक मौसमी गुफा शामिल है।
खाज्जियार
वादियों के शौकीनों के लिए हिमाचल का खाज्जियार घूमने का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जुलाई में अगर पर्यटन का प्लान बना रहे हैं तो इस जगह को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। खज्जियार की खूबसूरती ऐसी है कि इसे भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। सौंदर्य से भरपूर यह जगह अपने नौ छेद वाले गोल्फ कोर्स की वजह से मशहूर है। जहां खाजी नाग मंदिर, डैनकुंड पीक, खजियार झील, कला तोप वन्यजीव अभयारण्य आदि ऐसे बहुत सारे दर्शनीय स्थल हैं, जिनके दर्शन मात्र से ही मन प्रफुल्लित हो जाता है।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसे चाय बागानों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। जुलाई में यहां का मौसम सुहावना होता है। दार्जिलिंग में आप चिड़ियाघर, जापानी मंदिर और पीच पगोडा जैसी जगहों की भी सैर कर सकते हैं। यहां के चिड़ियाघर में आप हिमाचली जानवरों को देख सकते हैं, जो आपकी यात्रा को सुखद बना सकता है। इसके अलावा, छोटे भाप और डीजल इंजन के लिए प्रसिद्ध ‘टॉय ट्रेन’ जब दार्जिलिंग के चाय बागानों, खूबसूरत शहरों और प्रतिष्ठित बतासिया लूप जैसे शानदार क्षेत्र से गुजरती है, जो वहां की खूबसूरती का अनूठा नजारा पेश करती है।
महाबलेश्वर
जुलाई में महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन महाबलेश्वर घूमने का प्लान बुरा नहीं है। बारिश में बादलों से घिरा यहां का नजारा, हल्की बौछारों के कारण अधिक हरा भरा और रोमांटिक लगता है। इसके अलावा यहां कुछ एडवेंचर एक्टिविटी जैसे ट्रैकिंग आदि का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। महाबलेश्वर में घूमने के लिए वेन्ना झील सबसे अच्छी जगह है। यहां आप पैडल बोटिंग का आनंद ले सकते हैं और खूबसूरत झील के चारों ओर घुड़सवारी कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां वॉटर फॉल, विल्सन पॉइंट और प्रतापगढ़ फोर्ट आदि घूमने का प्लान बना सकते हैं।
लोनावला
अगर आप जुलाई के महीने में अपने पार्टनर के साथ कुछ खूबसूरत और यादगार पल बिताना चाहते हैं तो फिर महाराष्ट्र का लोनावला बेहतरीन आप्शन हो सकता है। मानसून के मौसम में यहां का वातावरण इतना अद्भुत रहता है कि देश के लगभग हर हिस्से से कपल्स यहां घूमने के लिए आते हैं। झीलों और दर्शनीय स्थलों से लेकर छोटे पहाड़ों की चोटियों और टेढ़े-मेढ़े झरनों तक, यह जगह ऐसे अजूबों से भरी हुई है। लोनावला झील, राजमाची पॉइंट और गुफाएं, टाइगर लीप, ड्यूक नोज और बुशी डैम यहां के प्रसिद्ध आकर्षण हैं। इसके अलावा, यहां वड़ा पाव, कॉफी, पिज्जा, नुडल्स, चिक्की और छोले भठूरे का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।
केरल
केरल का मानसून से खास रिश्ता है, क्योंकि जैसे ही मानसून दस्तक देता है देश-दुनिया के तमाम सैलानी यहां घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर आप जुलाई के महीने में बारिश का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर आपको यहां घूमने जरूर जाना चाहिए। केरल में आप अल्लेप्पी, मुन्नार, वायनाड, थेक्कड़ी और कोच्चि जैसी अन्य कई जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। नारियल के पेड़ों से होकर गुजरती नौकाएं आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। एक बार मानसून में घूमने बाद यहां की यात्रा आपकी यादों में हमेशा के लिए बस जाएगी।