गुजरात के अहमदाबाद में बेहद दर्दनाक हादसा, सवार थे 242 यात्री

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे। 

12 जून दिन कई लोगों के लिए काल बनकर आया


12 जून दिन कई लोगों के लिए काल बनकर आया। गुजरात के अहमदाबाद में बेहद दर्दनाक विमान हादसा हो गया। अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में 242 यात्री सवार थे।  हादसे में ज्यादातर लोगों के हताहत होने की आशंका है। हादसे के बाद आसमान में धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकआफ करते ही हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। 

विमान में 242 यात्री सवार थे


प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स यानी दो पायलट थे। इसके अलावा 230 यात्री सवार थे। विमान ने दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी। महज दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद विमान क्रैश हो गया। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। प्लेन में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ है। ऐसे में बड़ा नुकसान होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात सीएम और अहमदाबाद के कमिश्नर से फोन पर बात की है। उनसे हालात के बारे में जानकारी ली। एअर इंडिया ने भी हादसे की पुष्टि की है और बयान में कहा है कि वे हालात की समीक्षा कर रहे हैं। 
टेकआफ करते ही हादसे का शिकार 


डीजीसीए के अनुसार विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट आफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे। डीजीसीए ने बताया कि विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे संख्या 23 से उड़ान भरी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट ने एटीसी को मेडे की कॉल की थी, लेकिन जब एटीसी ने एयरक्राफ्ट से संपर्क साधने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। विमान उड़ान भरते ही एयरपोर्ट परिसर के बाहर गिर गया, जिसके बाद धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे। 
पीएम मोदी ने घटना जताया दु:ख 


पीएम मोदी ने घटना दु:ख जताया। उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की। उन्होंने विमान दुर्घटना का जायजा लिया। एक इमरजेंसी बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। क्रैश प्लेन बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर बताया जा रहा है, जो 11 साल पुराना था।