भारत के ब्रह्मास्‍त्र का पूरा यूरोप हुआ दिवाना

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के ब्रह्मास्‍त्र ने पूरे यूरोप में धूम मचा दी है। आर्मीनिया- फ्रांस के बाद एक और यूरोपिए देश ने पिनाका रॉकेट सिस्‍ट को खरीदने की इच्छा जताई है। इसको लेकर भारत और स्पेन है ने बातचीत शुरू कर दी है। यह रॉकेट सिस्‍टम फ्रांस भी खरीदना चाहता है। इससे पहले आर्मेनिया ने इसे भारत से करोड़ों डॉलर में खरीदा था। भारत के हथियार पूरी दुनिया में बेहद तेजी से अपनी जगह बनाते जा रहे हैं। इसी के साथ भारत का हथियार निर्यात भी लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत के हथियार अब यूरोप के देशों को पसंद आ रहे हैं। यूरोप इस समय यूक्रेन युद्ध के कारण रूसी हमले के खौफ से सहमा हुआ है। ताजा घटनाक्रम में भारत के पिनाका मल्‍टी बैरल रॉकेट सिस्‍टम को खरीदने में स्‍पेन ने अपनी रुचि दिखाई है। इससे पहले अजरबैजान के साथ जंग के खतरे में जी रहे आर्मेनिया ने भारत के इस शक्तिशाली रॉकेट को खरीदा था। यही नहीं फ्रांस ने भी भारत से पिनाका रॉकेट सिस्‍टम खरीदने की इच्‍छा जताई थी। भारत के इस रॉकेट सिस्‍टम का नाम भगवान शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है। इसे डीआरडीओ ने बनाया है। आईडीआरडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार सोलार डिफेंस कंपनी के चेयरमैन ने कई जानकारियां साझा की है। उनके अनुसार स्‍पेन ने भारत के स्‍वदेशी पिनाका रॉकेट सिस्‍टम को खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है। इससे पहले भारत ने पिनाका रॉकेट सिस्‍टम की आर्मेनिया को सप्‍लाई की थी। वहीं फ्रांस के साथ इस बारे में बातचीत चल रही है। इससे यह संकेत मिलता है कि भारत के हथियारों की दुनियाभर में मांग बढ़ रही है। सोलार डिफेंस कंपनी पिनाका रॉकेट सिस्‍टम को बनाने में अहम भूमिका निभाती है। स्‍पेन अगर भारतीय पिनाका सिस्‍टम को खरीदता है तो यह उसके सालिम सिस्‍टम की जगह लेगा या उसके साथ यह भी स्‍पेन की सेना में शामिल होगा। बता दें कि भारत अभी तक 100 देशों को कई तरह के हथियार और सैन्‍य उपकरण मुहैया कराता है। इसमें पिनाका रॉकेट सिस्‍टम की भूमिका अहम हो सकती है। स्‍पेन का सालिम सिस्‍टम इजरायल के पल्‍स रॉकेट सिस्‍टम पर आधारित है। जिसे इल्बिट सिस्‍टम कंपनी बनाती है। साल 2023 में स्‍पेन की सेना ने 70 करोड़ डॉलर की एक डील की थी ताकि सालिम सिस्‍टम को मुहैया कराया जा सके। इसमें 12 लॉन्‍चर और सपोर्ट वीइकल शामिल थे। इसे साल 2028 तक पूरी तरह से मुहैया कराया जाना था। पिनाका रॉकेट सिस्टम की ताकत की बात करें तो इसकी रेंज 38 किलोमीटर है। वहीं यह अपने साथ 100 किलोग्राम के विस्फोटक ले जा सकता है। इस रॉकेट सिस्टम के दूसरे वैरियंट की रेंज 60 किलामीटर है। इसे पिनाका एमके सेकेंड के नाम से जाना जाता है। यह भी अपने साथ 100 किलोग्राम के विस्फोटक ले जा सकता है। इसी तरह गाइडेड पिनाका की रेंज 75 किलोमीटर है। यह इतनी दूरी तक के लक्ष्यों पर सटीक हमला करता है। यह अपने साथ 115 किलोग्राम के हथियार ले जा सकता है। एक्सटेंडेड पिनाका  120 से 300 किमी तक मार कर सकता है। वहीं इसकी क्षमता विकासाधीन है। पिनाका सिस्‍टम मात्र 44 सेकंड में 12 रॉकेट फायर कर सकता है दूसरी ओर स्‍पेन के सालिम की बात करें तो यह इजरायल के पल्‍स पर आधारित है। यह 40 किमी तक 10 रॉकेट दाग सकता है। इसमें 4 अतिरिक्‍त रॉकेट होते हैं जो 150 किमी तक मार कर सकते हैं। इसके बाद भी स्‍पेन चाहता है कि वह अपनी आर्टिलरी क्षमता को मजबूत करे और इसके लिए वह पिनाका रॉकेट सिस्‍टम को लेकर बातचीत कर रहा है। स्‍पेन अगर सालिम के साथ पिनाका को भी लेता है तो उसकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।