नई दिल्ली। एलियंस हमेशा से इंसान की जिज्ञासा और कल्पना का हिस्सा रहे हैं। वैज्ञानिक उनकी मौजूदगी की गुत्थी को सुलझाने में वर्षों से लगे हुए हैं। इसी बीच एलियंस और सोवियत संघ के सैनिकों के बीच खौफनाक युद्ध को लेकर बड़ा दावा किया गया है। सीआईए के इस दावे के बाद हड़कंप मच गया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने सार्वजनिक किए गए एक दस्तावेज में चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें उड़न तश्तरी से निकले एलियंस द्वारा किए गए नरसंहार की कहानी लिखी गई है। इस कहानी में अमेरिकी जासूसों ने करीब 35 साल पहले की घटना का विस्तार से जिक्र किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एलियंस ने रूसी सैनिकों की एक यूनिट को पत्थर में बदल दिया था। हालांकि, इस खौफनाक घटना की जानकारी रूस ने कभी भी सार्वजनिक नहीं की है। रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन सोवियत संघ के सैनिकों ने करीब 35 साल पहले साइबेरिया में सोवियत सैन्य इकाई के ऊपर मंडरा रहे यूएफओ यानी उड़न तश्तरी को मार गिराया था। उड़न तश्तरी को नुकसान पहुंचाने के बाद जो हुआ वह भयावह था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रूसी फौज के हमले से बर्बाद हुए एलियंस के यान से 5 एलियन बाहर निकले, फिर उन्होंने जो किया वैसा पहले कभी भी और कहीं भी न देखा गया था और ना ही सुना गया था। सीआईए एजेंटों द्वारा हासिल 250 पन्नों की सीक्रेट फाइल के अनुसार, उड़न तश्तरी से बाहर निकले एलियंस में से एक ने खुद को एक प्राणी में मिला लिया। उसके बाद एलियंस ने अचानक तीव्र ऊर्जा का विस्फोट कर 23 रूसी सैनिकों को ठोस चट्टान में बदल दिया। अथक प्रयास के बावजूद इन सैनिकों को बचाया नहीं जा सका। उनके अवशेष और अंतरिक्ष यान के मलबे को कथित तौर पर मॉस्को के पास एक सीक्रेट रिसर्च बेस में ले जाया गया था। सीआईए फाइल की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कथित नरसंहार में शामिल एलियंस का खुलासा कई अन्य रिपोर्ट्स में भी हो चुका है। जिसमें सांकेतिक तस्वीर के जरिए समझाया गया कि एलियंस ने कैसे भयानक विस्फोट कर सैनिकों को चट्टान में बदल दिया था। सार्वजनिक किए गए दस्तावेज में इसका भी खुलासा किया गया था कि यूएफओ एक्सीडेंट साइट पर मौजूद दो सैनिक एलियंस से मुठभेड़ में बच गए थे। सीआईए की यह रिपोर्ट साबित करती है कि एलियंस के पास वैज्ञानिकों की ‘धारणाओं’ से कहीं ज्यादा हथियार और तकनीकें मौजूद थीं।
एलियंस और सोवियत संघ के सैनिकों के बीच खौफनाक युद्ध का दावा!
08-Apr-2025