जुलाई में वायुसेना को मिलेगा एलसीए मार्क-1 ए जब सीमा पर गरजेगा तो कांप जाएंगे भारत के दुश्मन
May 17, 2024नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को अब खतरनाक स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए मार्क 1ए से लैस होगी। मार्क 1ए का पहला संस्करण विमान जुलाई में मिल सकता है। एचएल ने इस पर काम तेज कर दिया है। पहले यह मार्च में ही वायुसेना को मिलने वाला था लेकिन तकनीकी कारणों की...