संवाददाता, मुजफ्फरनगर। यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने चौंकाने वाली गैंग का खुलासा किया है। इसमें शामिल युवक शौक पूरे करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लग गए थे। वहीं इनका रोलमॉडल कोई आम नहीं बल्कि कुख्यात वारदातों को अंजाम देने वाले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ है। यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपद में पिछले दिनों हुईकई वारदातों शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने इस गैंग को लेकर चौंकाने वाले दावे किए। पुलिस के अनुसार इस गैंग में शामिल सभी बदमाश 20 से 22 साल के हैं। ये युवक महज अपने शौक पूरे करने के लिए कई दिनों से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस गैंग के सभी सदस्यों ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से प्रभावित होकर अभी हाल ही में अपनी गैंग बनाई थी। जिसका नाम बाबा गैंग रखा गया। बाबा गैंग में शामिल सभी युवक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं बाबा गैंग के दो सदस्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस गैंग के पास से भारी संख्या में हथियार और लूट की गई नकदी भी बरामद की है। मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में एसपी देहात आदित्य बंसल ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने बाबा गैंग के कारनामों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदात की सूचना आई थी। जिस पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान सोमवार देर रात मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक खंडहर में बदमाशों के होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस द्वारा जंगल के बीच खंडहर में सर्च आॅपरेशन चलाया गया। तभी वहां छिपे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्म रक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमे तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से तीन घायल और अन्य दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश शाहपुर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव के रहने वाले हैं। सभी हम उम्र हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी गैंग से प्रेरित होकर इन्होंने अभी कुछ महीने पहले अपना नया गैंग बनाया था। जिसे यह बाबा गैंग के नाम से बुलाते थे। गैंग में शामिल बदमाशें पर मुजफ्फरनगर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट, चोरी, मारपीट और हत्या के मामले भी है। इनके पास से पुलिस ने दो इंग्लिश रिवाल्वर दो देशी तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस एक मोटरसाइकिल और 8000 की नगदी बरामद की है।
यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने चौंकाने वाली गैंग का किया खुलासा
29-May-2024