जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। यूपी के कानपुर के बाद अब राजस्थान में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश रचने का मामला सामने आया है। अजमेर जिले में रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगहों पर करीब एक क्विंटल के सीमेंट ब्लाक मिले हैं। वहीं कानपुर रेल हादसे को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यूपी के कानपुर जिले में कालिंदी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के लिए बड़ी साजिश रची गई थी। साजिशकर्ताओं ने बर्राजपुर स्टेशन के आगे ट्रैक पर पहले तो बिछी हुई गिट्टी को हटाकर सिलिंडर गाड़ दिया था। इसके अलावा पास में पेट्रोल बम और बारूद भी रख दिया। जिससे धमाके की चपेट में कई बोगियां आ जाएं और व्यापक पैमाने पर जनहानि हो। इस साजिश के पीछे जांच एजेंसियों को आईएसआईएस के खुरासान माड्यूल का हाथ होने की आशंका है। बता दें कि एनआईए की पांच सदस्यीय टीम और एटीएस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि यूपी एटीएस 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की भी एंट्री हो चुकी है। पूर्वोत्तर रेलवे के बयान के अनुसार रविवार शाम 17 बजकर 16 मिनट पर कासगंज-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी यहां से गुजरी थी। इस ट्रेन के ड्राइवर ने कुछ भी असामान्य होने की बात रिपोर्ट नहीं की थी। वहीं पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का कहना है कि यह ट्रेन को क्षतिग्रस्त करने और आग लगाने का प्रयास किया गया था। पिलहाल हम अभी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। डीसीपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई है। रेलवे के साथ सुनिश्चित किया है कि सभी एजेंसियां मिलकर ट्रैक की निगरानी करें। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर सीमेंट के एक क्विंटल किलो वजनी ब्लाक रखा हुआ मिला है। रेलवे ट्रैक पर एक किलोमिटर के दूरी में दो जगह सीमेंट के ब्लाक रखे गए थे। डिकेटेड फ्रेट कारिडोर कापोर्रेशन यानी डीएफसीसी के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर के अनुसार 8 सितंबर की रात 10 बजकर 36 मिनट पर सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लाक रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूट कर गिरा हुआ है। एक किलोमीटर आगे एक और ब्लाक टूट कर साइड में रखा हुआ था। ये दोनों ब्लाक अलग-अलग जगह पर रखे हुए थे। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। बता दें कि राजस्थान में एक महीने में तीसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश हुई है। इससे पहले 28 अगस्त को बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था। जिसमें इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया। इसी तरह 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक से टकरा गई थी।
ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश का खुलासा
10-Sep-2024