जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में रामकथा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिस पर राजनीति शुरू हो गई है। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मिनी पाकिस्तान जैसा बता दिया। उनका बयान तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं पर बहुत संकट है। अपने ही देश में हिंदू धर्म को उतना न्याय नहीं दे पा रहे हैं।
मिनी पाक बना पश्चिमी यूपी
जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य का बयान इन दिनों काफी चर्चा में है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर ऐसा लगता है मानो कि यह मिनी पाकिस्तान है। उनके इस बयान पर जानकारों का कहना है कि उनका यह बयान वेस्ट यूपी में तेजी से बढ़ती मुस्लिम आबादी, हिंदू पलायन और धार्मिक असंतुलन के चलते आया है। उनका यह बयान पीएम मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश की बदलती डेमोग्राफी पर चिंता जाहिर की थी। पीएम मोदी ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि मैं आज एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं। सोची-समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है। एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं। ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं। ये घुसपैठिए मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा।
बांग्लादेश और म्यांमार में घुसपैठ
पीएम मोदी का यह बयान वैसे तो बंग्लादेश और म्यांमार की सीमा पर हो रहे अवैध घुसपैठ को लेकर था लेकिन वास्तव में यूपी में स्थिति कुछ ऐसी ही है। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हालत से वाकिफ लोगों को पता है कि पश्चिमी यूपी में वास्तव में डेमोग्रेफी चेंज चिंता का विषय है। रामभद्राचार्य के पश्चिमी यूपी को मिनी पाकिस्तान बोले जाने के पीछे बड़ा कारण है। पश्चिमी यूपी में मुस्लिम आबादी 30 प्रतिशत से ज्यादा है। इसमें कासगंज, संभल, अमरोहा में 40 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम हैं। यह 1951 के बाद करीब 15 प्रतिशत के मुकाबले बहुत ज्यादा है। 2011 जनगणना के अनुसार, मुजफ्फरनगर में 43 प्रतिशत मुस्लिम हैं। यहां हिंदू बहुमत घट रहा है। उम्मीद की जा रही है कि नई जनगणना में मुस्लिम जनसंख्या का परसेंटेज और अधिक होगा।
संगीत सोम ने भी दिया था बयान
पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी 2023 में इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने दावा किया था कि बढ़ती मुस्लिम आबादी और तुष्टिकरण की राजनीति से पश्चिमी यूपी मिनी पाकिस्तान बन रहा है। कई शहरों और कस्बों के मुस्लिम आबादी के बीच से हिंदुओं के पलायन के चलते ऐसी भावना पैदा हो रही है कि वेस्ट यूपी पाकिस्तान बन रहा है। अभी इसी साल कासगंज के सराय जुनारदार गांव में हिंदुओं ने घर बेचने के पोस्टर लगाए थे। इसके पहले कैराना से हिंदुओं के पलायन की खबर राष्ट्रीय खबर बनी थी। मेरठ में एक सोसायटी में हिंदुओं को फ्लैट न बेचने की खबर भी चर्चा में आई थी। संभल से हिंदुओं की पलायन की खबर पर तो सरकारी रिपोर्ट भी आ चुकी है कि किस तरह साजिश के तहत यहां से हिंदुओं को भगाया गया। इस इलाके में लव जिहाद के मामले सबसे ज्यादा सामने आए। जगद्गुरु स्वामी राम भद्राचार्य के बयान पर विपक्ष तंज कस रहा है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि योगी के राज में पश्चिमी यूपी पाकिस्तान बन रहा है। यह चिंता का विषय है।
हिन्दू आबादी हुई कम
पूरे देश की बात की जाए तो पता चलता है कि कुल जनसंख्या में प्रतिशत के लिहाज से हिन्दू आबादी कम हुई है। 1951 में 84 प्रतिशत हिंदू आबादी थी। 2011 आते-आते वो आंकड़ा 79 फीसदी पर पहुंच गया है। देश में मुस्लिम आबादी 1951 से 2011 के बीच काफी बढ़ी है। अगर जनसंख्या में प्रतिशत के लिहाज से देखें तो 1951 में तो मुस्लिम आबादी 9 फीसदी थी, वहीं आखिरी जनगणना 2011 में वो 15 फीसदी पहुंच गई। दूसरे शब्दों में इसी बात को कहें तो 1951 में देश में मुस्लिम 3.5 करोड़ थे। वहीं 2011 आते-आते उनकी संख्या 18 करोड़ पहुंच गई।