जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। विज्ञान और तकनीक की दुनिया में चीन ने एक और चौंकाने वाला कदम उठाया है। चीन की काइवा टेक्नोलॉजी कंपनी ऐसे रोबोट्स बना रही है जो आम महिला की तरह गर्भवती होगी। इतना ही नहीं यह इंसान के बच्चों को जन्म दे सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि यह तकनीक सरोगेसी और आईवीएफ से अलग है और अगले एक साल में लांच हो सकती है। यह तकनीक उन मिहलाओं के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है जो खुद प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती लेकिन बच्चा चाहती हैं।
तकनीक पर हो रहा विवाद
आम जन जीवन में किसी महिला का गर्भवती होना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन यह काम तब पेंचीदा हो जाता है, जब यह काम एक मशीन करने लगे। चीन की कंपनी ने ऐसा रोबोट तैयार किया है जो आम महिला की तरह न केवल गर्भवती होगा बल्कि इंसानी बच्चों को जन्म भी देगा। इस तकनीक के विकसित होने से पहले ही विवाद भी शुरू हो गया है। कुछ लोग मानते हैं कि इस तकनीक में एक नई तरह की क्रांति है, जबकि कुछ का कहना है कि रोबोट बच्चा पैदा करेंगे तो इंसान में मातृत्व का भाव कैसे आएगा?
चीनी वेबसाइट की रिपोर्ट में खुलाासा
चीनी वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार काइवा टेक्नोलॉजी ने इस रोबोट पर काम तेज कर दिया है। कंपनी के सीईओ झांग किफेंग के का कहना है कि यह तकनीक खासतौर पर कामकाजी महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी। उनका कहना है कि कामकाजी दंपत्ति संतान तो चाहते हैं लेकिन गर्भवती होने की प्रक्रिया से नहीं गुजरना चाहते। रोबोट के बारे में उन्होंने कहा कि यह रोबोट पारंपरिक आईवीएफ या सरोगेसी से अलग है। इसमें एक खास तरह का इन्क्यूबेशन पॉड और रोबोटिक पेट होगा, जो ठीक वैसा ही माहौल या वातावरण देगा जैसा महिला के गर्भ में होता है। यह रोबोट गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक की पूरी प्रक्रिया को दोहराने की कोशिश करेगा। कंपनी का कहना है कि यह तकनीक उन लोगों के लिए मददगार होगी, जो सीधे बच्चा चाहते हैं।
प्रेग्नेंट रोबोट पैदा करेगा बच्चे
कंपनी के अनुसार इस प्रेग्नेंट रोबोट की कीमत लगभग 1 लाख युआन यानी लगभग 13,900 अमेरिकी डॉलर या 12 लाख भारतीय रुपये होगी। इसे अगले 12 महीनों के भीतर लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस रोबोट के बारे में जानकारों का मानना है कि बेशक यह तकनीक अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन इसने मानव प्रजनन प्रणाली को लेकर बहस छेड़ दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर इस खबर ने तहलका मचा दिया। जैसे ही ये खबर सामने आई, इसने 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोरे। कई लोग इस तकनीक को सराहते हुए कह रहे हैं कि रोबोट उन लोगों के लिए वरदान हो सकता है, जो बच्चे पैदा नहीं कर सकते। लेकिन, कुछ यूजर्स ने इस तकनीक की आलोचना की। उनका तर्क है कि यह तकनीक मां बनने और आइडेंटिटी से जुड़े कानूनी सवाल खड़े करती है। रोबोट बच्चा पैदा करेंगे तो मां में मातृत्व का भाव नहीं आएगा। कुछ एक्स्पर्ट्स को इस बात की भी चिंता है कि रोबोट से पैदा होने वाले बच्चे पूरी तरह स्वस्थ होंगे या नहीं, क्या उनका मानसिक विकास भी ठीक वैसे ही होगा, जैसे इंसान से पैदा हुए बच्चों का होता है। बहरहाल, इन सभी सवालों के जवाब तो भविष्य के गर्त में छिपे हुए हैं।