जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली।
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बात तो ये है कि यह हाइड्रोजन बम नहीं है। हाइड्रोजन बम अभी आ रहा है। यह इस देश के युवाओं को दिखाने और स्थापित करने में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में कैसे धांधली की जा रही है। जबकि, पूर्व में राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही थी, लेकिन प्रेस कानफ्रेंस में वे अपनी बात से पलट गए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं पुख्ता सबूतों के साथ अपनी बात कह रहा हूं और आपको बता रहा हूं कि वोट कैसे बदले गए? राहुल ने दावा किया कि कर्नाटक के आलंद में फेक लॉगइन का इस्तेमाल कर 6000 से ज्यादा वोट काटे गए। उन्होंने इस दौरान प्रेजेंटेशन के दौरान वोट चोरी के आरोप और सबूत भी दिखाए। राहुल ने इस दौरान ऐसे वोटर्स का भी खुलासा किया जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए। इन्हीं में से एक गोडाबाई है।
वोट काटे जान पर किया विरोध
राहुल ने बताया कि वोट काटे जाने के ये प्रयास उन बूथ पर किए गए, जहां कांग्रेस पार्टी जीत रही थी। इस दौरान राहुल ने गोडाबाई नाम की महिला का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि किसी ने गोडाबाई के नाम से फेक लॉगइन बनाकर 12 वोट डिलीट करने की कोशिश की और गोडाबाई को इसका कोई इल्म नहीं था। राहुल ने कहा कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में किसी ने 6018 वोटों को डिलीट करने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि 2023 चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए। राहुल ने इसी सिलसिले में बताया कि बूथ स्तर के अधिकारी को पता चला कि एक महिला के अंकल का वोट डिलीट हुआ है। इसलिए इन्होंने चेक किया कि इनके अंकल का वोट किसने डिलीट किया। इन्हें पता चला कि इनके ही पड़ोसी ने इनका वोट कटवा दिया। जब इन्होंने अपने पड़ोसी से पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई वोट डिलीट नहीं किया। यानी जो शख्स वोट डिलीट कर रहा है उसका पता नहीं है। मतलब किसी और ने ही इस पूरी प्रक्रिया को हाइजेक कर वोट काटा। राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस के मतदाताओं को निशाना बनाया गया। दलित और ओबीसी इनके निशाने पर थे। टारगेट कर वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। कांग्रेस की संभावनाओं को कमजोर करने के लिए वोटर्स के नाम सिलसिलेवार ढंग से डिलीट किए गए। बता दें कि वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी की यह दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस हैं। राहुल ने सात अगस्त को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि वोट चोरी के लिए उन्होंने बीजेपी से सांठगांठ की। राहुल ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरों को बचा रहे हैं।राहुल गांधी के आरोपों पर इलेक्शन कमीशन का जवाब आ गया है। इलेक्शन कमीशन ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के कुछ ही मिनटों बाद जवाब दे दिया। आयोग ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राहुल गांधी के आरोप गलत और निराधार हैं।