जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रामीण क्षेत्रों को यमुना प्राधिकरण ने बड़ी खुशखबरी दी है। नयाल के सीईओ अरुणवीर सिंह ने ऐलान किया कि यीडा सिटी में 750 मेगावाट और 400-400 मेगावाट के दो पावर प्लांट लगेंगे। वहीं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के 96 गावों में पुस्तकालयों बनेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले एयरपोर्ट में विद्युत सप्लाई कभी बाधित नहीं होगी। आंधी आए या तूफान इसका बिजली व्यवस्था पर कोई असर नहीं होगा। नायल के सीईओ अरुणवीर सिंह ने हमारे संवाददाता कैलाश चन्द से बातचीत के दौरान बड़ी जानकारियां साझाा की। उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर विद्युत वितरण को लेकर नायल की तरफ से टाटा को विद्युत वितरण का एग्रीमेंट कार्य दिया जाएगा। जिसमें टाटा यीडा सिटी में 750 मेगावाट और 400 - 400 मेगावाट के दो पावर प्लांट तैयार करेगा। वहीं 10 मेगावाट का एक सोलर प्लांट भी बनाया जाएगा। जिनमें एक सब स्टेशन को स्टैंडबाई पर रखा जाएगा। इससे आपात स्थिति में एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के 96 गावों में पुस्तकालयों का निर्माण करवाया जाएगा। वर्तमान में पांच ग्रामों में ई लाइब्रेरी का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं 91 ग्रामों में लाइब्रेरी भवन हेतु निविदा आमंत्रित करने के बाद सितंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर डाक्टर अरुण वीर सिंह ने ग्राम डूंगरपुर रील्खा में प्राधिकरण की तरफ से बनाई जा रही पहली ई-लाइब्रेरी भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इस ई-लाइब्रेरी में छात्र- छात्राओं के अलावा ग्रामवासी पढ़ाई कर सकेंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस लाइब्रेरी में एयर कंडीशनर और कंप्यूटर की व्यवस्था का भाी वादा किया। जिसका प्रधान इंद्रजीत कसाना और हेमराज सिंह समेत अन्य ग्रामवासियों ने स्वागत किया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रामीण क्षेत्रों को यमुना प्राधिकरण ने बड़ी खुशखबरी
17-Aug-2024