मेरठ में सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और मामला 

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी। गुनाह छुपाने के लिए ऐसी साजिश रची जिसे जानकर माथा चकरा जाएगा।  सोशल मीडिया पर नीचे ड्रम के बाद अब सांप ट्रेंड कर रहा है। इस बार प्रेमी के लिए पति की हत्या के बाद पत्नी ने नीले ड्रम की जगह सांप का चुना। पूरा मामला मेरठ के बहसूमा का है। यहां सौरभ हत्याकांड जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ हत्या की बल्कि खुद को बचाने के लिए खतरनाक साजिश रच डाली। इसके लिए सांप के काटने की कहानी गढ़ दी। पुलिस जांच पड़ताल के बाद बुधवार को पूरे मामले का खुलासा कर दिया। बता दें कि अमित कश्यप उर्फ मिक्की मजदूरी करता था। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह मजदूरी करके रात 10 बजे घर लौटा। इसके बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। अमित आमतौर पर तड़के सुबह ही जग जाता था। जब वह नहीं उठा, तो करीब साढ़े 5 बजे घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे। वहां देखा कि उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वह नहीं उठा। घर वालों ने उसे हिलाया, तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला। इस पर घर वालों ने घबराकर शोर मचा दिया। साथ ही सांप को हटाने की कोशिश भी की, लेकिन सांप अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद घरवालों ने महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया। वह सांप को पकड़कर अपने साथ ले गया। जांच में सामने आया कि युवक की मौत सर्पदंश नहीं, बल्‍कि हत्या थी। उसी की पत्‍नी ने प्रेमी संग मिलकर मारा था। उसने पहले तो ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते समय पति का गला घोंटा। उसके बाद बिस्तर पर जहरीला सांप छोड़ दिया। इसके बाद बॉयफ्रेंड को वहां से भगा दिया। परिजनों को लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बुधवार देर शाम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इसमें पता चला कि युवक की मौत दम घुटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ने पुलिस काे गुमराह किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि रविता और अमरदीप ने ही अमित की हत्या की थी। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि पूछताछ में सामने आया कि अमित की पत्नी रविता के गांव के ही युवक से अवैध संबंध थे। इस अवैध रिश्ते में बाधा बन रहे अमित को रास्ते से हटाने के लिए रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची। साजिश के तहत शव को सांप से कटवाया गया था।