लालकिला ब्लॉस्ट के बाद डर के साये में पाकिस्तान, हमले का सता रहा डर

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के लालकिला के पास हुए ब्लॉस्ट के बाद एक ओर जहां भारतीय एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है वहीं पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। मोदी सरकार द्वारा दिल्ली हमले को आतंकी हमला मानने के बाद शहबाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख मुनीर के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। ताजा हालात यह है कि सेना को अलर्ट मोड में रखा है। पाकिस्तान को डर है कि भारत कहीं हमला न कर दे।

फिर से पाक के हाथ-पांव फूले

पाकिस्तान के हाथ-पांव एक बार फिर से फूलने लगे हैं। आॅपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह पीटे जाने के बाद अब दिल्ली धमाके के बाद से पाकिस्तान में दहशत है। बता दें कि बुधवार शाम को गहन जांच के बाद भारत सरकार ने धमाके को आतंकी हमला मान लिया है। ये खबर मिलते ही पाकिस्तान में खलबली मच गई है। सूत्रों के अनुसार मुनीर ने अपनी सेना को लाहौर की तरफ जाने का आदेश दे दिया है। साथ ही भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर टैंकों की तैनाती कर दी गई है। लाहौर के आसपास पाकिस्तानी सेना की भारी तैनाती की जा रही है। वहीं, पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में भी पाकिस्तानी बलों की गतिविधि तेज हो गई है।

पाकिस्तानी सेना में सभी अवकाश रद्द 

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना में सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि अगले 72 घंटों में मिसाइल परीक्षण भी कर सकता है। बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख ने आज ही कहा था कि अगर पाकिस्तान ने आॅपरेशन सिंदूर-1.0 से सबक नहीं लिया, तो हम 2.0 से सबक सिखाएंगे। यही नहीं पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि दिल्ली धमाके के गुनगार बख्शे नहीं जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान ने पैनिक की हालत में सबसे पहले लाहौर को इसलिए सुरक्षित कर लिया है क्योंकि मुस्लिम देश की राजधानी वाघा सीमा के करीब स्थित है। इसकी वजह से ये भारत के टारगेट पर पहले आ सकता है।  इसके अलावा लाहौर, कराची के बाद पाकिस्तान के सबसे बड़े औद्योगिक और आर्थिक केंद्रों में से एक है। यह विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कपड़ा और सेवा उद्योगों के लिए एक बड़ा बाजार है। वहीं लाहौर में महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन और एक प्रमुख सड़क मार्ग है। यह हाईव देश के अन्य हिस्सों से जोड़ता है। यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और यात्रा के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

पीएम मोदी ने दी चेतावनी

पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके बाद 24 घंटे में दूसरी बार साफ कह दिया है कि आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस ऐलान के बाद से पाकिस्तान को एक बार फिर भारत की ओर से बड़े हमले का डर सताने लगा है। हमले के तार प्रारंभिक जांच के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ते दिख रहे हैं। लिहाजा पाकिस्तान को अब भारत से बड़े हमला का खतरा महसूस होने लगा है। लिहाजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाई-लेवल बैठक की है। पाकिस्तान में इस बार भारत के हमले का खौफ इतना अधिक है कि उसके बड़बोले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस बार पहले से ही जंग से हाथ खड़े कर दिए हैं। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज के सामने ख्वाजा ने साफ कह दिया कि पाकिस्तान की माली हालत ऐसी नहीं है कि वह हिंदुस्तान या अफगानिस्तान से जंग लड़ सके। जाहिर है कि पाकिस्तान की औकात अब अफगानिस्तान से भी जंग लड़ने की नहीं रह गई है। ऐसे में हिंदुस्तान की विनाशकारी मिसाइलों और विध्वंसक फाइटर जेटों का सामना करना उसके वश की बात नहीं दिखती।