संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने सनसननीखेज वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपये की लूटकर बदमाश फरार हो गए गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने जाच शुरू कर दी है। वहीं दिनदहाड़े हुए इस लूटकांड ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यूपी पुलिस भले ही लगातार एनकाउंटर में बदमाशों को धरासाई कर दबोच रही है लेकिन इस सनसनीखेज कांड ने व्यवस्था की पोल खोल दी। इस वारदात देखकर यही लगता है कि बदमाशों में पुलिस का भय नहीं है। यहां अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लूट की। बदमाशों ने पहले उसकी गाड़ी रूकवाई और जब कलेक्शन एजेंट ने गाड़ी का शीशा नहीं खोला तो तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। इसके बाद कलेक्शन एजेंट के पास रखे 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यापारी मंडल अध्यक्ष मनोज गर्ग ने इस वारदात की पूरी जानकारी दी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने कहा कि जांच चल रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने सनसननीखेज वारदात को अंजाम दिया।
01-Jun-2024