नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक अद्भुत और रहस्यमयी घटना का पता लगाया है। एक मरे हुए तारे ने ऐसी तबाही मचाई है जिसे देखकर वैज्ञानिक हैरान हैं। 32 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए इस मरे तारे ने ब्रह्मांड के ‘सांप की हड्डी’ को भारी नुकसान पहुंचाया है। आइये बताते हैं पूरा मामला क्या है। हमारी आकाशगंगा में ‘सांप’ जैसी एक बहुत बड़ी संरचना मौजूद है, जिसे ‘हड्डी’ कहा जाता है। वैज्ञानिकों ने इस संरचना के दो जगहों पर टूटने का पता लगाया है। उनका कहना है कि इसके पीछे मरे हुए तारे, यानी ‘पल्सर’ की जबरदस्त टक्कर हो सकती है। इस टक्कर ने न सिर्फ इस सांप को तोड़ा, बल्कि उसमें से रहस्यमयी रेडियो और एक्स-रे सिग्नल भी निकलने लगी है। वैज्ञानिकों के अनुसार, पल्सर एक ऐसा मरा हुआ तारा होता है, जो बहुत छोटा लेकिन बेहद भारी होता है। यह तेजी से घूमता है और रेडियो किरणें छोड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों ने इस खोज के लिए नासा के चंद्रा एक्स-रे लैब का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका में मीरकैट रेडियो टेलीस्कोप और न्यू मैक्सिको में वेरी लार्ज एरे से रेडियो का डेटा भी लिया गया है। विशाल संरचना का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार, आकाशगंगा में लगभग 20 ऐसी संरचनाएं हैं, जिन्हें आकाशगंगा की ‘हड्डी’ के रूप में जाना जाता है। ये हमारी गैलेक्सी के सर्पिल भुजाओं से जुड़ी सबसे सघन संरचनाएं होती हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये संरचनाएं तारों के जन्म और विशाल गैस बादलों की गतिविधियों को जोड़ने का काम करती हैं। इसमें खास सांप जैसी संरचना आकाशगंगा के केंद्र के पास मौजूद है। जो 230 प्रकाश वर्ष की लंबाई के साथ सबसे बड़ी ‘हड्डियों’ में से एक है। वैज्ञानिकों ने जब डेटा का अध्ययन किया तो वे हैरान रह गए। उन्होंने इस ‘हड्डी’ को जब गौर से देखा, तो पाया कि यह दो जगहों पर टूटी हुई है। उन्होंने अनुमान जताया कि मरा हुआ तारा 16 से 32 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस ‘सांप’ से टकराया होगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, जोरदार टक्कर की वजह से ‘सांप’ के अंदर मौजूद चुंबकीय क्षेत्र बुरी तरह से हिल गया, जिससे रेडियो सिग्नल बिगड़ गए और एक्स-रे किरणें निकलने लगीं। इस टक्कर की वजह से इलेक्ट्रॉन और उनके एंटीमैटर पार्टिकल, पॉजिट्रॉन भी तेजी से हिलने लगे, जिससे और सिग्नल पैदा हो गए। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस सांप के मुख्य टूटन का कारण तो मरे हुए तारे की टक्कर है, लेकिन दूसरी टूटन का कारण वही तारा है यह निश्चित नहीं है। फिलहाल, अभी इस पर और शोध किया जा रहा है, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आएगी।
‘पल्सर’ की जबरदस्त टक्कर से टूटी ब्रह्मांड के ‘सांप की हड्डी’
08-May-2025