ईरान और इजरायल में छिड़ सकता है महायुद्ध

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। आज की रात ही कयामत की रात होगी। मिडिल ईस्ट में जंग होने जा रही है। खबर है कि ईरान रातों-रात इजरायल को नेस्तनाबूद करने जा रहा है, क्योंकि कई देशों ने 21 अगस्त तक फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। इस जंगी साजिश में ईरान के साथ हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती विद्रोही भी शामिल है। वहीं तनाव को देखते हुए अमेरिका फुल एक्शन मोड में है। इजरायल पर ईरान के संभावित हमले को लेकर लुफ्तांसा ने अपनी कई उड़ानें 21 अगस्त तक रद्द कर दी हैं। तेल अवीव, तेहरान, बेरूत, अम्मान और एरबिल के लिए 21 अगस्त तक कोई फ्लाइट नहीं चलेगी। उधर अमेरिका ने भी अपना घातक जंगी बेड़ा भूमध्यसागर की ओर रवाना कर दिया है। आशंका है कि आज रात ही जंग शुरू हो जाएगी। अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी जनरल लायड आस्टिन ने गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस जार्जिया को जल्द मिडिल-ईस्ट  पहुंचने का आदेश दिया है। घातक 154 लैंड अटैक टोमाहाक क्रूज मिसाइलों से लैस यह सबमरीन तेजी से आगे बढ़ रही है। बता दें कि यूएसएस जार्जिया अमेरिका की ओहायो क्लास पनडुब्बी है। जिसे अमेरिकी राज्य का नाम दिया गया है। इसका वजन 19,050 टन है। इसमें एक न्यूक्लियर रिएक्टर इंजन लगा है। यह लगातार 20 से 25 साल पानी के अंदर रह सकती है। पानी के भीतर इससे दुश्मन बच नहीं सकता है।  सबमरीन के अलावा तीसरे कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के साथ यूएसएस अब्राहम लिंकन भी इसी तरफ जा रहा है। वहां पहले से ही यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप मौजूद है। इसमें 14 तरह के अत्याधुनिक राडार और सेंसर्स लगे हैं।  जो निगरानी, जासूसी, खोजबीन, हमले से बचाव, दुश्मन की लोकेशन आदि की जानकारी देते हैं। इसके अलावा एक काउंटरमेजर सुईट और एक टारपीडो काउंटरमेजर लगा है। इसपर 2 सी-स्पैरो एंटी-शिप, एंटी-एयरक्राफ्ट और एंटी-मिसाइल वेपन सिस्टम लगा है। इसके अलावा 2 आरआईएम 116 रोलिंग एयरफ्रेम मिसाइलें लगी हैं। जो छोटी, हल्की, इंफ्रारेड होमिंग सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइले हैं। इसके अलावा 2 फैलैंक्स सीआईडब्ल्यूएस सिस्टम लगा है। जो दुश्मन के हेलिकाप्टर, विमान, मिसाइल, बोट, फाइटर जेट को खोज-खोजकर उनपर आटोमैटिकली हमला करता रहता है। इस पर 90 फिक्स विंग फाइटर जेट्स और हेलिकाप्टर्स तैनात हो सकते हैं। बता दें कि इससे पहले अमेरिका और अन्य देश मिलकर यह प्रयास कर चुके हैं कि इजरायल और हमास के बीच सीज-फायर हो जाए। वहीं इजरायल द्वारा हमास के राजनीतिक चीफ इस्माइल हानिया को मारने के बाद ईरान गुस्से में है। वह बदला लेने के लिए संभवत: आज रात ही हमला करेगा। दुनिया भर के सोशल मीडिया हैंडल्स खासतौर से ट्विटर यानी एक्स पर ये खबरें वायरल हो रही हैं।  इजरायल पर हमला करने जा रहे ईरान का साथ हिजबुल्लाह, हमास, यमन के हूती विद्रोही भी देंगे। इसलिए अमेरिका इस इलाके में अपनी ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि आॅस्टिन ने इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से बात की है। साथ ही भरोसा दिलाया है कि अमेरिका इजरायल के बचाव में हर वो जरूरी कदम उठाएगा जो उठाने चाहिए। साथ ही अमेरिका अशांति फैलने से रोकने में भी मदद करेगा। पैट का कहना है कि यूएसएस अब्राहम लिंकन पहले एशिया पैसिफिक में था। वह अब रास्ते में है। जल्द ही यह इजरायल की रक्षा करने के लिए तत्पर हो जाएगा।