जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान में युद्ध की घड़ी नजदीक आ चुकी है। अमेरिका के 12 एफ-22 रैप्टर मध्य-पूर्व के आसमान में उड़ान भर रहे हैं। इन फाइटर विमानों को देख ईरान से लेकर इस्लामिक देशों में खलबली मच गई है। अब ईरान ने अमेरिका पर पलटवार करने के लिए नया हथियार तैनात किया है। यह अमेरिकी विमानों को धुएं में उड़ा देगा। अमेरिका और इजरायल के हमलों से बचने के लिए ईरान ने एकदम नया एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है। इसका नाम है 9-डे एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है। यह सतह से हवा में मार करने वाला सिस्टम है। जो किसी भी फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, हेलिकाप्टर्स या मिसाइल को खत्म कर सकता है। इसे ईरान के सेवोम खोरदाद लांग रेंज हाई एल्टीट्यूड डिफेंस मिसाइल सिस्टम के आधार पर ही बनाया गया है। नए मिसाइल सिस्टम में चार ब्लाक्स बने हैं। यानी किसी भी समय एक साथ आठ मिसाइलें दागी जा सकती है। हर ब्लॉक से दो-दो मिसाइलें फायर होंगी। यह कई तरह के हवाई हमलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है। बता दें कि इसकी तैनाती ऐसे समय की जा रही है, जब ईरान और इजरायल के बीच काफी ज्यादा तनाव चल रहा है। 9-डे मिसाइल सिस्टम की रेंज 5 से 30 किलोमीटर है। इसकी मिसाइल 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है। ईरानी सेना इस मिसाइल सिस्टम की ताकत और क्षमताओं को लगातार बढ़ाने पर लगी है। यह कम रेंज का एयर डिफेंस सिस्टम है। यानी कम ऊंचाई पर उड़ रही क्रूज मिसाइल, फाइटर जेट्स के अलावा हथियारों के जखीरे क्यों न हो ये मिसाइल सबको खत्म कर सकती है। इस एयर डिफेंस सिस्टम को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कार्प्स के लिए माइलस्टोन कहा जा रहा है। इस मिसाइल को सबसे पहले पिछले साल डिफेंडर्स आॅफ द स्काई आॅफ वेलायत नाम के युद्धाभ्यास में दिखाया गया था। यह अभ्यास 5 से 7 नवंबर 2023 में किया गया था। इस युद्धाभ्यास में इस मिसाइल सिस्टम ने सफलतापूर्वक तय टारगेट्स को ध्वस्त किया था। जिसमें कई प्रकार के टारगेट्स थे। इसका राडार सिस्टम एक बार में ही कई तरह के टारगेट्स को पहचान कर उनपर हमला करने में सक्षम है। इसमें खोरदाद-15 मिसाइल लगाई गई है। इसमें एस-बैंड डिटेक्टशन राडार जिसका इस्तेमाल रक्षा के लिए किया जाता है। इसे दागने के लिए 66 मिलिट्री ट्रक चेसिस का इस्तेमाल किया जाता है।
ईरान ने तैनात किया नया एयर डिफेंस सिस्टम, अमेरिकी युद्धक विमानों को कर देगा ध्वस्त
09-Aug-2024