युद्धाभ्यास तरंग में तेजस की शक्ति देख दुनिया हैरान
August 12, 2024जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास तरंग शक्ति के दौरान एलसीए तेजस की शक्ति देखकर दुनिया अवाक रह गई। भारत के फाइटर जेट ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में से एक यूरोफाइटर टाइफून को धूल चटा दी। तेजस की इस क्षमता को देख जर्मन वायु सेना के पायलट...