यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े मामले में हो रहें खुलासे पर खुलासे 

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े मामले में खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं। अब यह मामला ओडिशा तक पहुंच गया है। मामले में एक और नाम यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने अन्य खुलासे भी किए हैं। दुनिया भर में महिला जासूसों को लेकर कई कहानियां सुनी जाती हैं। ये जासूस देखने में जितनी खूबसूरत दिखती हैं उनके चेहरे के पीछे इरादे उतने ही खतरनाक होते हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति महल्होत्रा के बारे में भी ऐसे ही चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। उसने इस रैकेट में एक अन्य महिला को भी शामिल किया था। चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह पांच दिन की पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।  अब जांच में नया मोड़ आ गया है। खुलासा हुआ है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से ठीक पहले पाकिस्तान गई थी। इतना ही नहीं, वह आतंकी हमले से पहले पहलगाम भी गई थी। यह भी खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा चीन की भी यात्रा कर चुकी थी। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। इसमें यूटयूबर और उसके पांच साथी शामिल हैं। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद ज्योति मल्होत्रा के पुराने वीडियो और रील इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो उसका दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में इफ्तार पार्टी में शामिल होने का है। इस वीडियो में वह दूतावास के अधिकारी से मिल रही है। वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस अधिकारी को बहुत अच्छी तरह से जानती है। अधिकारी का नाम अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है। वीडियो में वह इफ्तार पार्टी की भव्यता की तारीफ कर रही है। साथ ही बार-बार पाकिस्तान की यात्रा करने और वीजा प्राप्त करने की इच्छा भी जताती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसके का पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से करीबी संबंध थे। बता दें कि दानिश को भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने बताया कि ज्योति पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थी। उसने कई प्लेटफॉर्म के माध्यम से संवेदनशील जानकारी भेजी थी। ज्योति के जासूस बनने की कहानी भी गजब है। उसने 22 अक्टूबर 2018 को अपना पासपोर्ट बनवाया था। करीब तीन साल पहले ट्रैवल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और वीडियो बनाने लगी। शुरूआत में व्यूज ज्यादा नहीं आते थे। इसके चलते ट्रैवल ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया। इसी कड़ी में वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई। पैसों की लालच में वह जासूसी के जाल में फंस गई। उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की बातें होने लगी। उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहीं कुछ लोग इसे लव जिहाद से भी जोड़ रहे हैं। दूसरी ओर ओडिशा की रहने वाली यूट्यूबर प्रियंका सेनापति का ज्योति मल्होत्रा के मामले से जुड़े होने की जांच की जा रही है। प्रियंका तीन-चार महीने पहले पाकिस्तान के करतारपुर गई थीं। वह ज्योति की दोस्त भी बताई जा रही हैं। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद सेनापति ने कहा था कि उन्हें अपनी साथी के पाकिस्तान से जुड़े होने के बारे में पता नहीं था। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया था। एसपी पुरी विनीत अग्रवाल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में हमारा सत्यापन चल रहा है। सत्यापन पूरा होने के बाद हम सभी तथ्य सामने रखेंगे। इसके साथ ही हम अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग एजेंसियों, केंद्रीय एजेंसी, हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं।  बता दें कि प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली यूट्यूबर हैं। वह अपने ट्रैवल वीडियो के लिए मशहूर हैं। वह ओडिशा और पूरे भारत में अलग-अलग जगहों की यात्रा करती हैं। यूट्यूब पर उनके कुल 14,600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर्स हैं। ज्योति के साथ संबंधों के कारण प्रियंका जांच के घेरे में आ गई हैं। बता दें कि दोनों ने ही पाकिस्तान की यात्रा की वीडियो साझा की थी। प्रियंका ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था, पाकिस्तान में उड़िया लड़की।