2 मिनट में प्लेन बन जाती है कार, 2026 में होगी लांच

जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। आखिरकार उड़ने वाली कार का सपना साकार हो गया। बटन दबाते ही यह कार 2 मिनट में प्लेन बन जाती है। कंपनी ने इसका ट्रायल पूरा कर लिया है। यह 2026 में बिक्री के लिए लांच हो जाएगी। कंपनी पिछले 3 दशकों से इस कार पर काम कर रही थी।  दुनिया भर में हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कारों पर काम हो रहा है। कई दिग्गज आॅटोमोबाइल और टेक कंपनियां इस तकनीकी पर काम कर रही है। जिससे एक ऐसे व्हीकल को तैयार किया जा सके जो किसी आम कार की तरह सड़क पर भी दौड़े और जरूरत पड़ने पर हवा में भी उड़ सके। ऐसी ही एक स्लोवाकियाई स्टार्टअप ने अपनी पहली फ्लाइंग एयर कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जिसको लेकर स्टार्टअप का दावा है कि वो अगले साल तक इसे बाजार में उतार देगा। बता दें कि कंपनी पिछले तीन दशकों से अपने इस एयरकार पर काम कर रही है। कंपनी का कहना है कि, प्रोडक्शन रेडी मॉडल तक पहुंचने से पहले इस कार प्रोटोटाइप ने 170 से अधिक फ्लाइंग आवर और 500 से अधिक टेकआफ और लैंडिंग पूरी कर ली है। बता दें कि, साल 2022 में इसे मॉडल को फ्लाइंग सर्टिफिकेट मिला था। उसके बाद से ही लोगों की नजरें इस कार के प्रोडक्शन पर टिकी हुई थी। अब यह सपना पूरा हो गया है। क्लेन विजन की एयरकार अगले साल बाजार में आने वाली है। पिछले हफ्ते बेवर्ली हिल्स में लिविंग लीजेंड्स आॅफ एविएशन गाला डिनर के दौरान कंपनी ने इस हवा में उड़ने वाली कार के प्रोटोटाइप का खुलासा किया था। इस मौके पर कंपनी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि फ्लाइंग कार को अगले साल बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख से 10 लाख डॉलर यानी तकरीबन 7 से 8 करोड़ रुपये के आसपास होगी। कंपनी का कहना है कि ये एक कन्वर्टिबल एयरकार है। जो सड़क पर किसी रेगुलर वाहन की तरह आसानी से चलाई जा सकती है। साथ ही जरूरत पड़ने पर इसे एक फ्लाइंग एयरक्रॉफ्ट में भी तब्दील किया जा सकता है। एक सामान्य कार से एयरक्रॉफ्ट में कन्वर्ट होने में इसे महज 2 मिनट का समय लगता है। ये पूरा सिस्टत आॅटोमेटिक तरीके से काम करता है। कंपनी ने फ्लाइंग मोड से ड्राइविंग मोड में इसके बदलाव के वीडियो में इसकी परफॉर्मेंस को दिखाया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कार के विंग बाहर आते हैं। यह कार फ्लाइंग मोड में आने के बाद डाउनफोर्स पावर जेनरेट करने लग जाती है। कंपनी का कहना है कि इसका लेटेस्ट वेरिएंट सड़क पर 200 किलोमीटर प्रतिघंटा और हवा में 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम फ्लाइंग रेंज 1000 किलोमीटर है। यानी एक बार उड़ान भरने के बाद ये एयरकार आसानी से 1000 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इसके अलावा कार में इसकी रेंज 800 किलोमीअर होगी। इसमें 280 हार्स पावर का मोटर लगा है। एयरकार के साइज की बात करें तो कार मोड में इसकी लंबाई 5.8 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर और उंचाई 1.8 मीटर है। वहीं जब इसे प्लेन मोड में कन्वर्ट किया जाता है तो इसके विंग्स बाहर निकल जाते हैं। जिसके बाद इसकी लंबाई 7 मीटर और चौड़ाई 8.2 मीटर हो जाती है। इसके विंग्स को कंपनी ने बहुत सलीके से डिजाइन किया है। जो महज एक बटन को प्रेस करने मात्र से ही आॅटोमेटिकली कार के फिट हो जाते हैं। यह कंपनी का टू-सीटर वर्जन है। इसके अलावा 4-सीटर वर्जन, ट्वीन इंजन वर्जन और एम्फीबियस वर्जन पर भी कंपनी काम कर रही है।