जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। यूपी अब देश की प्रगति का आधार बनता जा रहा है। कभी पिछड़े प्रदेशों में गिना जाने वाला यूपी अब मोदी और योगी राज में निवेश और व्यापार की नई राहें खोल रहा है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो-2025 का उद्घाटन किया। इस ट्रेड शो के जरिए मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल अभियान को नई उड़ान मिलेगी। इसके तहत भारत के निर्यात और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी और सीएम योगी पहुंचे ग्रेटर नोएडा
पीएम मोदी और सीएम योगी आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहां पीएम और सीएम के एक साथ आने के पीछे का कारण कोई राजनैतिक नहीं बल्कि देश के विकास को बढ़ावा देना है। ग्रेटर नोएडा में पहुंचने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान अनेक मंत्री, कई बड़े अधिकारी, सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल सिंह नागर और विधायक धीरेन्द्र सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके अलावा फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर अपने पिता बोनी कपूर के साथ मौजूद रहे।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि इस बार यह व्यापार मेला बड़ा होने वाला है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित ट्रेड शो में करीब 10 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। इस बार ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर रूस है। 30 कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल होगा। इसमें 2500 उद्यमी अपने प्रोडक्ट और सर्विस ट्रेड शो में प्रदर्शित करेंगे। इसमें औद्योगिक सत्र होंगे, जिसमें कंपनियां अपनी सेवाओं का अनुभव शेयर करेंगी। बता दें कि बीते बुधवार को सीएम योगी ग्रेटर नोएडा पहुंचकर 29 सितंबर तक चलने वाले ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं।
यूपी के सबसे बड़े व्यापार मेले का उदघाटन
यूपी के सबसे बड़े व्यापार मेले के उदघाटन समारोह में पहला संबोधन सीएम योगी का रहा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार करने के बाद प्रधानमंत्री पहली बार उत्तर प्रदेश की धरती पर पहुंचे हैं। सीएम योगी ने जीएसटी में सुधार को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने महान नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय को भी याद किया। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय ने कल्पना की थी कि उन्नति तभी पूरी मानी जाएगी जब सीढी के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति की उन्नति होगी। पीएम मोदी पंडित दीन दयाल जी के सपने को साकार कर रहे हैं।
क्वालिटी से कोई समझौता नहीं
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा। व्यापार में अब कोई भेदभाव नहीं है। सरकार का लक्ष्य चिप से लेकर शिप तक भारत में बनाना है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में यूपी में कनेक्टिविटी में क्रांति आई है। यूपी सबसे अधिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है। इससे लॉजिस्टिक का भार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे के ऊपर निर्भर रहना सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। ऐसे में प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है कि वह स्वदेशी का ही इस्तेमाल करे। प्रधानमंत्री ने योगी सरकार की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश ने उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। उत्तर प्रदेश मोबाइल बनाने, सेमीकंडक्टर बनाने और रक्षा उत्पादन बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में जल्द ही रूस के सहयोग से अत्याधुनिक राइफल बनाने का काम शुरू होने वाला है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने विपक्ष के ऊपर भी जोरदार हमला बोला। जीएसटी रिफार्म का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष-2014 से पहले की सरकारें टैक्स के नाम पर देश की जनता का खून चूस रही थीं। जीएसटी सुधार के कारण देश के आम आदमी को टैक्स में बड़ी छूट मिली है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि 2014 से पहले यदि कोई परिवार साल में एक लाख रुपए मूल्य तक की खरीददारी करता था तो उसे 25 हजार रूपए टैक्स देना पड़ता था। रिफार्म के बाद कोई परिवार साल में एक लाख रुपए तक की खरीददारी करेगा तो उसे मात्र 5 से 6 हजार रूपए टैक्स के रूप में देने पड़ेंगे। 2014 से पहले कोई किसान टैक्ट्रर खरीदता था तो उसे 70 हजार रुपए टैक्स देना पड़ता था। अब इसे खरीदने पर मात्र 30 हजार रूपए ही टैक्स देना होगा।