जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। फरवरी से होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया।
—
टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी और मार्च में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। टी20 विश्व कप 2026 के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान किया गया। यही टीम 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के विरुद्ध शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी मैदान में उतरेगी। चयन समिति ने इस बार बड़ा और साहसिक फैसला लेते हुए खराब फॉर्म से जूझ रहे उपकप्तान शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया। वहीं, लंबे समय से राष्ट्रीय टीम से दूर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और भरोसेमंद फिनिशर रिंकू सिंह की वापसी हुई है। टीम के ऐलान के मौके पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहे।
———
अक्षर पटेल को उपकप्तानी
शुभमन गिल की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं। संभावना है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है। किशन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, जहां वह शीर्ष स्कोरर रहे थे। लंबे समय बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है।
रिंकू सिंह की लंबे समय बाद वापसी
तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। ऑलराउंडरों में अक्षर पटेल के अलावा हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के रूप में दो विशेषज्ञ स्पिनर टीम का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया गया है।
—
टी20 विश्व कप की टीम
4 बल्लेबाज : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह
2 विकेटकीपर- संजू सैमसन (विकेटकीपर) और ईशान किशन (विकेटकीपर)
4 ऑलराउंडर- शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
5 गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती
——————————-
भारत के मैचों का शेड्यूल
7 फरवरी- भारत बनाम अमेरिका (मुंबई)
12 फरवरी- भारत बनाम नामीबिया (दिल्ली)
15 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान (कोलंबो)
18 फरवरी- भारत बनाम नीदरलैंड (अहमदाबाद)
———-
भारत कहां-कहां मैच खेलेगा
ग्रुप स्टेज- मुंबई, दिल्ली, कोलंबो, अहमदाबाद।
सुपर-8- अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता।
सेमीफाइनल- मुंबई।
——————
टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलेंगी
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को आसान ग्रुप मिला है। टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, यूएसए, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को तीन बार हराया है। इसके अलावा वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी।
—————————————
ग्रुप वाइज टीमें
ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी ग्रुप डी
भारत ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड साउथ अफ्रीका
यूएसए जिम्बाब्वे वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड
नामीबिया श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान
नीदरलैंड ओमान इटली कनाडा
पाकिस्तान आयरलैंड नेपाल यूएई
————————
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निगाहें
सूर्यकुमार यादव: मौजूदा समय में भारतीय कप्तान अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में हैं। पिछले 14 महीनों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 125 से नीचे गिर गया है।
तिलक वर्मा: तिलक टी-20 विश्व कप में सबसे अहम शीर्ष क्रम बल्लेबाज हैं। तिलक की बल्लेबाजी तकनीक और तनाव भरी परिस्थितियों में शांत रहने की स्वाभाविक क्षमता एक बेहतरीन मिश्रण है।
अभिषेक शर्मा: अभिषेक की शुरुआत भारत के पावरप्ले में नियंत्रण में अहम होगी। अपने करियर के बेहतरीन दौर में दुनिया के नंबर एक टी-20 बल्लेबाज ने लगभग 200 के स्ट्राइक रेट के साथ प्रारंभिक बल्लेबाजों के लिए एक अलग ही मानक तय किया है।
शिवम दुबे: भारत की सपाट पिचों पर या थोड़ी मुश्किल पिचों पर शिवम इस भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। लेग स्पिनरों के विरुद्ध खेलने में उनकी महारत ऐसी है कि जब वह क्रीज पर होते हैं तो जैम्पा, अबरार या हसरंगा को उनके कप्तान गेंदबाजी से दूर रखने की कोशिश करते हैं।
हार्दिक पांड्या: अगर पिछले नौ साल में भारतीय क्रिकेट में संतुलन का कोई पर्यायवाची होता तो वह हार्दिक ही होते। जब भी वह टी-20 या वनडे से बाहर रहे हैं, भारत को एक आदर्श संयोजन बनाने में मुश्किल हुई है।
ईशान किशन: झारखंड के इस खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की है। शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में उनकी वापसी हई है।
संजू सैमसन: सैमसन ने 2024 में 12 पारियों में 436 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। 2025 में भी अच्छा फॉर्म जारी रखा। इससे उनका टीम में चयन किया गया।
जसप्रीत बुमराह: बुमराह के पास कटर, डिपर, स्लोअर बॉल, बाउंसर, यॉर्कर सब कुछ है जिसका एक तेज गेंदबाज सपना देखता है। बुमराह सीमित ओवरों में भी बेहद खतरनाक गेंदबाजी करते हैं।
कुलदीप यादव: बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी के प्रशंसक कायल हैं। बल्लेबाज उनकी फिरकी में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठते हैं। यही वजह रही कि उनको टीम में जगह मिली है।
अक्षर पटेल: टीम के उप कप्तान की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद अक्षर को गेंद और बल्ले दोनों से असर डालना होगा। उनकी बाएं हाथ की स्पिन सटीक है। वहीं यह बाएं हाथ का बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी बल्लेबाजी करने के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से सक्षम है जो उन्हें अहम खिलाड़ी बनाता है।
वरुण चक्रवर्ती: उनकी गेंदबाजी को समझाना मुश्किल है। एक्शन में कोई खास बदलाव किए बिना यह स्पिनर बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए कई तरह की गेंदें फेंक सकता है। उनके हाथों से गेंद को पढ़ना काफी मुश्किल है और उनकी स्वाभाविक तेजी उन्हें पिच पर भी खेलना मुश्किल बनाती है।
अर्शदीप सिंह: यह बाएं हाथ का गेंदबाज बुमराह के लिए एकदम सही जोड़ीदार है। हालांकि, अर्शदीप में अपने सीनियर जैसा जादू नहीं है। गेंद की गति बदलने की क्षमता उन्हें पावर प्ले के साथ अंतिम ओवरों में भी बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा बनाती है।
वॉशिंगटन सुंदर: तमिलनाडु के इस आॅफ-स्पिनर ने 58 मैचों के 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक अर्धशतक बनाया है और 22.76 के औसत से 51 विकेट लिए हैं।
हर्षित राणा: बुमराह और अर्शदीप के बाद रिजर्व तेज गेंदबाज के तौर पर राणा को एक बार फिर सिराज की जगह तरजीह दी गई है।





