जनप्रवाद ब्यूरो, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है। यह नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में की गई। आॅस्ट्रेलिया के आॅलराउंडर कैमरून ग्रीन इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नीलामी जोरदार रही। इस बार नीलामी में दो अनक्रैप्ड खिलाड़ियों ने इतिहास रचा। आईपीएल का 19वां संस्करण 2026 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक खेला जाएगा।
———
अच्छे खिलाड़ी भी रहे अनसोल्ड
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कई बड़े और अनुभवी नामों का अनसोल्ड रह जाना क्रिकेट फैंस के लिए हैरानी भरा रहा। टीमें रणनीति, उम्र, फिटनेस और भविष्य की योजना को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ीं, लेकिन इस प्रक्रिया में कई ऐसे खिलाड़ी बाहर रह गए जो किसी भी टीम की प्लेइंग-11 को मजबूती दे सकते थे। अगर इन अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाए, तो वह कागजों पर किसी भी फ्रेंचाइजी को कड़ी टक्कर देने में सक्षम नजर आती है।
आईपीएल 2026 में बड़े नाम वाले अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं। वोन कॉनवे (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), विजय शंकर, वियान मुल्डर, महिपाल लोमरोर, तनुष कोटियान/आरएस हेंगरगेकर, माइकल ब्रेसवेल, कर्ण शर्मा/कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी और केएम आसिफ के नाम शामिल हैं।
—-
215.45 करोड़ रुपये हुए खर्च
आईपीएल 2026 के लिए 10 टीमों ने कुल मिलाकर 77 खिलाड़ियों पर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए जिनमें से 29 विदेशी खिलाड़ी थे। 10 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं।
—-
कैमरन ग्रीन सबसे महंगे खिलाड़ी
इस बार नीलामी में आस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरन ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 2 लाख रुपये में खरीदा है। वे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। आस्ट्रेलिया के 26 साल के कैमरन ग्रीन पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 29 मैचों में 707 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2023 में कैमरन ग्रीन का अब तक का सबसे सफल और प्रभावशाली सीजन माना जाता है। इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें बाद में आरसीबी ने बड़ी रकम में खरीदा था। इसी तरह केकेआर ने तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये और मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा। इसी के साथ केकेआर आईपीएल 2026 की नीलामी में सबसे ज्यादा रुपए खर्च करने वाली टीम बन गई।
—
आईपीएल में महंगे विदेशी खिलाड़ी
खिलाड़ी कीमत टीम
कैमरन ग्रीन (आस्ट्रेलिया) 25.20 करोड़ केकेआर
मिचेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया) 24.50 करोड़ केकेआर
पैट कमिंस (आस्ट्रेलिया) 20.50 करोड़ एसआरएच
—
कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने रचा इतिहास
इस नीलामी के सबसे बड़े सरप्राइज कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इन दोनों का आधार मूल्य सिर्फ 30 लाख रुपये था, लेकिन शानदार प्रदर्शन और संभावनाओं को देखते हुए सीएसके ने बड़ी बोली लगाई। 19 वर्षीय भरतपुर के कार्तिक और यूपी के अमेठी के प्रशांत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। सीएसके ने इन पर कुल 28.40 करोड़ खर्च किए। आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी आक्शन यूएई के अबू धाबी शहर में हुआ। 7 घंटे चली नीलामी में 77 प्लेयर्स बिके, जिनमें 29 विदेशी और बाकी भारत के रहे। खिलाड़ियों पर 215.45 करोड़ रुपए खर्च हुए। कोलकाता ने महज 2 प्लेयर्स पर 43.20 करोड़ रुपए खर्च किए, वहीं चेन्नई ने 28.40 करोड़ रुपए में 2 अनकैप्ड बैटर्स खरीदे।
—-
आईपीएल मिनी आक्शन - 2026 सबसे महंगे खिलाड़ी
खिलाड़ी कीमत टीम
कैमरन ग्रीन (आस्ट्रेलिया) 25.20 करोड़ केकेआर
पथिराना (श्रीलंका) 18 करोड़ केकेआर
कार्तिक शर्मा (भारत) 14.20 करोड़ सीएसके
प्रशांत वीर (भारत) 14.20 करोड़ सीएसके
लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड) 13 करोड़ एसआरएच
—————-
चेन्नई सुपर किंग्स ने किए कई बदलाव
पिछले सीजन अंक तालिका में दसवें पायदान पर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए। रिटेंशन के ऐलान से पहले चेन्नई ने ट्रेड के जरिए संजू सैमसन को अपनी टीम में 18 करोड़ रुपये में शामिल किया। इसके बदले रवींद्र जडेजा (14 करोड़ रुपये) और आॅलराउंडर सैम कुरेन (2.4 करोड़ रुपये) को राजस्थान को सौंपना पड़ा। इसके बाद सीएसके ने कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे, आलराउंडर रचिन रवींद्र, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, शेख राशिद, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी और आंद्रे सिद्धार्थ जैसे खिलाड़ियों को दल रिलीज कर दिया।
————————
आईपीएल में 10 टीमों का पूरा स्क्वॉड
1. चेन्नई सुपर किंग्स
रिटेन प्लेयर: एमएस धोनी (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अंशुल कम्बोज, जैमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, गुरजपनीत सिंह।
नए खिलाड़ी: प्रशांत वीर (14.20 करोड़), कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़), राहुल चाहर (5.20 करोड़), मैट हेनरी (2 करोड़), अकील हुसैन (2 करोड़), मैथ्यू शॉर्ट (1.50 करोड़), सरफराज खान (75 लाख), जैकरी फॉल्क्स (75 लाख), अमन खान (30 लाख)।
———
2. दिल्ली कैपिटल्स
मिलर को 2 करोड़ में खरीद लिया
21.80 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरी दिल्ली ने 2 करोड़ की बेहद कम कीमत में डेविड मिलर को खरीद लिया। टीम में फिनिशर्स की कमी भी थी, ऐसे में मिलर उन्हें बहुत सस्ते में मिल गए। दिल्ली ने फिर 8.40 करोड़ रुपए में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी को खरीदकर बॉलिंग को स्ट्रॉन्ग बना लिया।
रिटेन प्लेयर: केएल राहुल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, अजय मंडल, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, नीतीश राणा, मिचेल स्टार्क, थंगारसु नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव।
नए खिलाड़ी: आकिब नबी (8.40 करोड़), पाथुम निसांका (4 करोड़), लुंगी एनगिडी (2 करोड़), काइल जैमिसन (2 करोड़), बेन डकेट (2 करोड़), डेविड मिलर (2 करोड़), पृथ्वी शॉ (75 लाख), साहिल पारिख (30 लाख)।
———
3. कोलकाता नाइट राइडर्स
43.20 करोड़ में 2 प्लेयर खरीदे
मिनी आॅक्शन में 64.30 करोड़ रुपए का सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी केकेआर ने 2 सबसे महंगे खिलाड़ी खरीदे। टीम ने आॅस्ट्रेलिया के आॅलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ दे दिए, वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीश पथिराना को 18 करोड़ रुपए में खरीद लिया। टीम ने 3 अनकैप्ड प्लेयर्स को भी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया।
रिटेन प्लेयर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडेय, रोवमन पॉवेल, अनुकुल रॉय, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, उमरान मलिक, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती।
नए खिलाड़ी: कैमरन ग्रीन (25.20 करोड़), मथीश पथिराना (18 करोड़), मुस्तफिजुर रहमान (9.20 करोड़), रचिन रवींद्र (2 करोड़), तेजस्वी सिंह (2 करोड़), फिन एलन (2 करोड़), टिम साइफर्ट (1.50 करोड़), आकाशदीप (1 करोड़), राहुल त्रिपाठी (75 लाख), कार्तिक त्यागी (30 लाख), प्रशांत सोलंकी (30 लाख), सार्थक रंजन (30 लाख), दक्ष कामरा (30 लाख)।
———
4. लखनऊ सुपर जायंट्स
हसरंगा-नॉर्त्या को शामिल किया
22.35 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरी लखनऊ ने खिलाड़ियों पर ज्यादा रकम खर्च नहीं की। टीम ने अनकैप्ड बैटर मुकुल चौधरी को 2.60 करोड़ और तेज गेंदबाज नमन तिवारी को 1 करोड़ रुपए में खरीद लिया। वहीं साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्त्या और लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा को भी 2-2 करोड़ रुपए में ही शामिल कर लिया।
रिटेन प्लेयर: ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ऐडन मार्करम, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जकी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, मोहम्मद शमी, आवेश खान, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, मोहसिन खान।
नए खिलाड़ी: जोश इंग्लिस (8.60 करोड़), मुकुल चौधरी (2.60 करोड़), अक्षत रघुवंशी (2.20 करोड़), एनरिक नॉर्त्या (2 करोड़), वनिंदू हसरंगा (2 करोड़), नमन तिवारी (1 करोड़)।
———
5. मुंबई इंडियंस
डी कॉक को सस्ते में खरीदा
मिनी ऑक्शन में 5 बार की चैंपियन अब तक सबसे छोटा पर्स लेकर उतरी। टीम के पास महज 2.75 करोड़ रुपए थे, इसके बावजूद उन्होंने कैमरन ग्रीन पर सबसे पहले बोली लगाई। टीम ने फिर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर क्विंटन डी कॉक को महज 1 करोड़ रुपए में खरीद लिया। डी कॉक 2020 में मुंबई से खेल चुके हैं, तब टीम चैंपियन भी बनी थी।
रिटेन प्लेयर: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, शेरफन रदरफोर्ड, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज अंगद बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स, शार्दूल ठाकुर, ट्रेंट बोल्ट, मयंक मारकंडे, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, रघु शर्मा, अल्लाह गजनफर, जसप्रीत बुमराह।
नए खिलाड़ी: क्विंटन डी कॉक (1 करोड़), मयंक रावत (30 लाख), दानिश मालेवार (30 लाख), अथर्व अंकोलेकर (30 लाख), मोहम्मद इजहार (30 लाख)।
———
6. राजस्थान रॉयल्स
बिश्नोई को 7.40 करोड़ दिए
16.05 करोड़ रुपए का पर्स लेकर आॅक्शन में उतरी राजस्थान ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर सबसे ज्यादा पैसा लगाया। उन्हें टीम ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया। बिश्नोई के अलावा टीम ने 7 अनकैप्ड प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपए से कम कीमत देकर ही खरीद लिया।
रिटेन प्लेयर: शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, डोनोवन फरेरा, लुहान ड्रे प्रिटोरियस, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग (कप्तान), युद्धवीर सिंह चरक, रवींद्र जडेजा, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर।
नए खिलाड़ी: रवि बिश्नोई (7.20 करोड़), एडम मिल्न (2.40 करोड़), रवि सिंह (95 लाख), सुशांत मिश्रा (90 लाख), कुलदीप सेन (75 लाख), अमन राव (30 लाख), यशराज पुंजा (30 लाख), बृजेश शर्मा (30 लाख), विग्नेश पुथुर (30 लाख)।
———
7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
वेंकटेश को 7 करोड़ में खरीदा
डिफेंडिंग चैंपियन आरसीबी ने पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर पर 23.50 करोड़ रुपए तक बिडिंग की थी, लेकिन उन्हें खरीद नहीं पाई। टीम इस बार 16.40 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरी और वेंकटेश को 7 करोड़ रुपए में ही खरीद लिया। गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए टीम ने न्यूजीलैंड के पेसर जैकब डफी को भी 2 करोड़ रुपए में शामिल कर लिया।
रिटेन प्लेयर: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, वेंकटेश अय्यर, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान थुषारा, अभिनंदन सिंह, यश दयाल।
नए खिलाड़ी: वेंकटेश अय्यर (7 करोड़), मंगेश यादव (5.20 करोड़), जैकब डफी (2 करोड़), जॉर्डन कॉक्स (75 लाख), विहान मल्होत्रा (30 लाख), कनिष्क चौहान (30 लाख), विक्की ओस्टवाल (30 लाख), सात्विक देसाई (30 लाख)।
———
8. सनराइजर्स हैदराबाद
7 अनकैप्ड प्लेयर खरीदे
2016 की चैंपियन एसआरएच 25.50 करोड़ रुपए का पर्स लेकर आॅक्शन में आई, लेकिन टीम ने शुरुआती 5 सेट में किसी पर भी बोली नहीं लगाई। यहां तक कि 10 सेट की नीलामी खत्म होने के बाद भी टीम ने एक अनकैप्ड प्लेयर को ही खरीदा। एसआरएच ने शिवांग शर्मा को 30 लाख रुपए देकर स्क्वॉड का हिस्सा बनाया। टीम ने 7 अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया।
रिटेन प्लेयर: ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, हर्ष दुबे, ब्रायडन कार्स, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
नए खिलाड़ी: लियम लिविंगस्टन (13 करोड़), जैक एडवर्ड्स (3 करोड़), सलिल अरोड़ा (1.50 करोड़), शिवम मावी (75 लाख), शिवांग शर्मा (30 लाख), अमित कुमार (30 लाख), ओंकार तारमले (30 लाख), साकिब हुसैन (30 लाख), प्रफुल हिंजे (30 लाख), क्रैंस फुलेट्रा (30 लाख)।
———
9. गुजरात टाइटंस
90 लाख में पहला खिलाड़ी खरीदा
2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस 12.90 करोड़ रुपए का पर्स लेकर नीलामी में आई। एसआरएच की तरह जीटी ने भी शुरुआती 5 सेट तक कोई प्लेयर नहीं खरीदा। टीम ने फिर अनकैप्ड गेंदबाज अशोक शर्मा के लिए बोली लगाई और उन्हें 90 लाख रुपए में खरीद लिया। टीम ने फिर जेसन होल्डर को भी खरीदा।
रिटेन प्लेयर: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, वॉशिंगटन सुंदर, अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गुरनूर बरार, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया, राशिद खान।
नए खिलाड़ी: जेसन होल्डर (7 करोड़), टॉम बैंटन (2 करोड़), अशोक शर्मा (90 लाख), ल्यूक वुड (75 लाख), यारा पृथ्वीराज (30 लाख)।
———
10. पंजाब किंग्स इलेवन
ज्यादा नए प्लेयर्स की जगह नहीं
पिछली रनर-अप पीबीकेएस 11.50 करोड़ रुपए का पर्स लेकर आॅक्शन में उतरीं, लेकिन उन्होंने शुरुआती 10 सेट तक किसी भी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगाई। टीम ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया, उनके पास 4 ही प्लेयर की जगह खाली थी। टीम ने आॅस्ट्रेलिया के कूपर कोनोली को खरीदकर अपना खाता खोला।
रिटेन प्लेयर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद, हरनूर पन्नु, पायला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, हरप्रीत बरार, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, प्रियांश आर्या, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, जैवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन।
नए खिलाड़ी: कूपर कोनोली (3 करोड़), बेन ड्वारशस (4.40 करोड़), विशाल निषाद (30 लाख), प्रवीण दुबे (30 लाख)।





